MPL 2023 : इस भारतीय बल्लेबाज ने गेंदबाजो की उड़ाई धज्जियां, बनाए 16 गेंदों में 90 रन, जड़ा तूफानी शतक

MPL 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद अब भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी कुछ समय के लिए आराम फरमा रहे हैं। इसके साथ ही आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने वाली महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) भारत के घरेलू मैदान पर खेली जा रही है, जिसमें 18 वर्षीय एक खिलाड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा, जिसके साथ ही वह इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है। आइए जानते हैं कौन है यह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

MPL में इस बल्लेबाज ने किया तूफानी प्रदर्शन

महाराष्ट्र प्रीमीयर लीग का सातवां मुकाबला पुणेरी बप्पा और ईगल नासिक के बीच संपन्न हुआ, जिसमें पुणेरी बप्पा के गेंदबाजों की ईगल नासिक के इस बल्लेबाज द्वारा जमकर धुनाई की गई। इसके साथ ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उसने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में भी सहायता की। 18 वर्षीय यह खिलाड़ी 16 गेंदों में ही 90 रन बना बैठा, जिसमें 13 चौके और 3‌ छक्के भी मौजूद थे।

18 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक

यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि ईगल नासिक की तरफ से खेलने वाला यह युवा बल्लेबाज आश्विन कुलकर्णी है, जो सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में 54 गेंदों का सामना करते हुए 216 .67 की स्ट्राइक रेट के साथ 117 रन बनाने में कामयाब रहा।

उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े है। इसी के साथ अश्विन कुलकर्णी महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक जड़ने वाला युवा बल्लेबाज भी बन गया है।

ईगल नासिक ने जीत लिया मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईगल नासिक की टीम निर्धारित 20 ओवर में अश्विन की बेहतरीन पारी के चलते 204 रनों का लक्ष्य पुणेरी बप्पा को देने में कामयाब रही।

इसके बाद लक्ष्य के पीछे उतरी पुणेरी बप्पा की टीम निर्धारित खेलते हुए मात्र 202 रन बनाकर ही सिमट गई। इस मुकाबले में टीम को 1 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं ईगल नासिक की टीम यह मुकाबला जीतकर सबसे ऊपर काबिज है।

Read Also:-Team India : क्यों मिली धोनी को युवराज और सहवाग से अधिक अहमियत, आखिर क्यों बने कप्तान ? पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान