कौन है AB de Villiers और Suryakumar Yadav में सबसे बेहतर 360 डिग्री बल्लेबाज? आंकड़ों से हुआ स्पष्ट

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav को भला कौन नहीं जानता, जी हां यह दिग्गज बल्लेबाज आज किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह विश्व क्रिकेट में अपनी अलग ही धाक जमाए हुए हैं। अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर हैं। मैदान के प्रत्येक कोने पर शॉट लगाना उनकी फितरत में शामिल है।

अगर सूर्यकुमार यादव फॉर्म में मौजूद होते हैं, तो अपने आक्रमक प्रदर्शन के चलते किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं। इन्हीं कारणों के चलते सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती है। भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में चयनित किए गए हैं।

अब एक बार फिर से दर्शक सूर्यकुमार यादव का ‘वन मैन शो देखेंगे। माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का पूरा प्रयास करेंगे।

रेस में एबी डिविलियर्स से भी आगे सूर्यकुमार

इस दौरान सबसे खास बात यह होगी, कि खेली जाने वाली इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के रिकार्डों के निकट पहुंच जाएंगे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर के दौरान 78 टी20 मैच खेले, जिसमें 26.12 की औसत और 135.17 की औसत से वह 1672 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए वह 10 अर्धशतक भी जड़ सकें।

वहीं 31 वर्षीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 40 टी-20 मैचों में 46.53 की औसत से 175.76 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 1675 रन बनाए। इसके साथ ही वह अब तक 13 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़ चुके हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि सूर्य कुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों से कहीं आगे हैं।

इस मामले में रह गए पीछे सूर्यकुमार

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल के रनों पर प्रकाश डालें, तो उनका योग 4924 रन होता है। वही एबी डिविलियर्स का योग 6834 रन बनता है। आंकड़ों के योग से स्पष्ट हो गया है कि एबी डिविलियर्स से सूर्यकुमार यादव लगभग 1910 रन पीछे चल रहे हैं।

उम्मीद जताई जा रही है, कि यह स्टार क्रिकेटर बहुत जल्द ही अपनी इस कमी को दूर करने का पूरा प्रयास करेगा, और बहुत जल्द ही वह एबी डिविलियर्स से हर मामले में कहीं आगे निकल जाएंगे।

Read Also:-Team India : ऐसे तीन खिलाड़ी जिन्हें लग गई नशे की गंदी लत, हर 10 मिनट में चाहिए एक नई सिगरेट