वेस्टइंडीज में Virat Kohli को मिली मां, मिलते ही लगा लिया गले, हो उठी भावुक और गाल पर किया किस

भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है, कि वह जहां कहीं भी जाते हैं उनके फैंस वहां मौजूद रहते हैं। कुछ ऐसा ही हाल विदेशी दौरों के दौरान भी देखने को मिला। जी हां जब विराट वेस्टइंडीज दौरे पर जाते हैं, तब भी उन्हें आराम नहीं मिलता, इस समय वह वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वही विराट कोहली को वहां मां का प्यार भी मिल गया। जी हां विराट कोहली की एक फैन विराट से मिलने वेस्टइंडीज पहुंची, और जाकर विराट को गले से लगा लिया।

उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे, उनकी यह फैन कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डीसिल्वा की मां है। इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जोकि विराट का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। विराट कोहली इस दौरान शतक जड़ 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

मां ने लगाया गले

इस समय भारत के पत्रकार विमल कुमार वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद है, जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है, जिसमें विराट जब भारतीय टीम की बस से उतरते हैं, और डिसिल्वा की मां से जाकर मिलते हैं, तो वह विराट से मिलते ही उन्हें गले लगा लेती हैं, और फिर उनके गाल पर किस भी करती हैं। फिर उनसे बहुत सी बातें भी करती है, इसके बाद वहां खड़े एक व्यक्ति से विराट के साथ अपनी फोटो खींचने को भी कहती हैं। इसके बाद जब वह बाद में इन बातों को करती है तो वह अचानक भावुक हो उठती है। वह विराट से मिलने को अपने लिए एक बड़े सम्मान की बात बताती हैं।

मैच के दौरान कुछ ऐसा

मैच के पहले ही दिन डिसिल्वा यह बता चुके थे, कि उनकी मां विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन है, जिसके चलते वह विराट का मैच देखने मैदान पर आ रही है। विराट ने इस मैच के दौरान शतक जड़ा। वह 206 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाने में कामयाब रहे। अपनी पारी में उनके द्वारा 11 चौके भी मारे गए, उनकी इस बेहतरीन पारी के चलते भारत अपनी पहली पारी में 438 रन बनाने में कामयाब रहा। विराट कोहली दूसरे दिन के इस खेल समाप्ति तक एक विकेट खोकर 86 रन बनाने में कामयाब रहे।

Read Also:-IND vs WI : भारतीय टीम के लिए नासूर बने इस खिलाड़ी का दूसरे टेस्ट के साथ ही खत्म हो जाएगा करियर