IND vs WI : भारतीय टीम के लिए नासूर बने इस खिलाड़ी का दूसरे टेस्ट के साथ ही खत्म हो जाएगा करियर

IND vs WI : भारतीय टीम में इस समय एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जो अपने फ्लॉप प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के लिए नासूर साबित हो रहा है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ, तो इसे भारतीय टीम से ड्रॉप किया जा सकता है, इसके साथ ही उसका अंतरराष्ट्रीय करियर भी खत्म हो सकता है। इस खिलाड़ी को कई बार मौके दिए गए लेकिन फिर भी यह सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा और अब भारतीय टीम पर बोझ बने इस खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप करने का समय निकट आ गया है।

दूसरे टेस्ट के साथ ही खत्म हो जाएगा करियर

भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में एक क्रिकेटर ही सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन‌ में फ्लॉप साबित हुआ, तो इसका करियर भी खत्म हो जाएगा। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा है, और आज से त्रिनिदाद में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर भारत इस सीरीज पर अपना स्थापित कर सकता है।

भारतीय टीम के लिए नासूर बना यह खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे अपने फ्लॉप प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के लिए फ्लॉप साबित हो रहे हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमोनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान 3 रन बनाकर आउट हो गए थे, एक बार फिर से इस खिलाड़ी ने मिले मौके को गवा दिया है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी यह खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ, तो उनका करियर भी पूर्णतया खत्म हो सकता है।

अब ऐसी स्थिति में आने वाले समय में भारतीय टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड जैसे खिलाड़ी का पदार्पण हो सकता है वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। बता दें कि चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की बागडोर सौंपी थी ,जबकि साल 2021 में भारतीय टेस्ट टीम की उनसे उपकप्तानी छीन ली गई थी।

छीनी गई टेस्ट टीम की उपकप्तानी

जनवरी 2022 में अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और रणजी ट्रॉफी साल 2022 – 23 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया। आईपीएल 2023 में CSK के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वह भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी करने में कामयाब रहे।

7 जून 2023 से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए गए थे, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन रहाणे का इस दौरान प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा, वह पहली पारी में 89 रन और दूसरी पारी में 46 रन बनाने में कामयाब रहे। चयनकर्ताओं द्वारा अजिंक्य रहाणे को इसी बात का इनाम देते हुए वापस भारतीय टीम की उप कप्तानी की बागडोर सौंप दी गई।

Read Also:-IPL 2024 से पहले RCB का आया बड़ा फैसला, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता