Virat Kohli Dance : विराट कोहली वेस्टइंडीज में नहीं जड़ पाए शतक, तो अपने फैंस का डांस से किया एंटरटेनमेंट

Virat Kohli Dance : भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिकन में टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी शतकीय पारी खेलें। विराट कोहली ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन विराट कोहली के शतक का इंतजार कर रहे फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। पिछले 7 सालों से विराट वेस्टइंडीज की धरती पर शतक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक बार फिर से उनके हाथ सिर्फ निराशा ही आई। लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें इसका इनाम नहीं मिल सका, और वह शतक लगाने में नाकाम रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फैंस का डांस से अवश्य एंटरटेनमेंट किया।

विंडसर पार्क स्टेडियम के दौरान टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 312 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। विराट कोहली भी दूसरे दिन के स्कोर 36 रनों से आगे अपनी पारी बढ़ाते नजर आए। वहीं यशस्वी जयसवाल उनका साथ निभाने के लिए 143 रनों पर थे, और वह भी दोहरा शतक का इंतजार कर रहे थे लेकिन यशस्वी जयसवाल दोहरा शतक लगाने में नाकाम रहे और 171 रनों पर आउट हो गए लेकिन विराट कोहली से फैंस की उम्मीदें बरकरार रही।

दो बार मिला विराट को मौका

पहले सेशन के दौरान ही पूर्व भारतीय कप्तान अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे, लेकिन दूसरे सेशन में वह उसे शतक में बदलना चाहते थे, लेकिन वह अपनी इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। विराट की यह नाकामी उनके फैंस और उन्हें खुद बहुत अधिक खराब लगी क्योंकि दो बार मौका मिलने के बाद भी वह इसमें नाकाम रहे। विराट कोहली पहले सेशन में ही 40 रनों पर थे, तो विंडीज कप्तान क्रेग ब्रैथवेट द्वारा उनका कवर्स पर ही आसान कैच गिरा दिया गया। उसके कुछ समय बाद ही विराट कोहली अपना 29वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे।

पहले सेशन के दौरान विराट कोहली 36 रन बनाने में कामयाब रहे और 72 रन बनाकर लंच के लिए वापस लौटे। वही दूसरे सेशन में जब वह अपनी पारी को लेकर आगे बढ़े, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो 2016 के बाद अब वह कैरेबियन जमीन पर पहली बार शतक जड़ ही देंगे। हालांकि दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को मौका मिल सका। पेसर केमार रोच की पांचवी गेंद पर विकेटकीपर जॉशुआ डासिल्वा द्वारा उनके कैच को गिरा दिया गया।

फिर भी नहीं जड पाए शतक

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस बार किस्मत का पल्ला भारी है, और विराट कोहली का शतक लगना तो निश्चित ही है। उसी समय वह अपना विकेट खो बैठे। सीने में दर्द के कारण मैदान से बाहर होने वाले स्पिनर राहकीम कॉर्नवॉल द्वारा अपने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली को लेग स्लिप पर कैच कराया गया, जिसके चलते वह 182 गेंदों में 76 रन बनाकर वापस लौट आए।

डांस से फैंस का किया मनोरंजन

विराट कोहली‌ शतक तक पहुंचने के निकट जाते-जाते चूक गए, और अपना शतक पूरा करने में नाकाम रहे। उन्होंने अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए डांस किया। भारतीय टीम दूसरे सेशन में अपनी पारी 421 रनों पर घोषित कर सकें, वहीं वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत से पहले ही जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो विराट कोहली मैदान पर डांस करने लगे। उनके चेहरे से शतक से चूकने की निराशा जरा सा भी नहीं लग रही थी। वह अपने डांस में काफी मस्त नजर आए। उनके डांस का यह वीडियो उनके फैंस को जमकर पसंद आ रहा है।

Read Also:-IND vs WI : टेस्ट डेब्यू में ही जड़ बैठे सेंचुरी, ऐसा करने वाले Yashasvi Jaiswal बने पहले भारतीय बल्लेबाज