Virat Kohli के साथ BCCI  कर रही धोखा, वेस्टइंडीज दौरे पर सामने आई सच्चाई

साल 2021 में जब Virat Kohli को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़नी पड़ी उस समय उन्होंने इस बात के लिए बीसीसीआई के सभी अधिकारी, कोच रवि शास्त्री और उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ बातचीत की थी। उस समय सभी विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने वाले फैसले से पूरी तरह से सहमत थे, लेकिन बाद में विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट के कप्तानी पद से मात्र यह कहते हुए हटाया गया कि बीसीसीआई को वाइट बॉल में 2 कप्तानों की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इस समय भारत के पास वाइट बॉल में 2 कप्तान मौजूद हैं।

वाइट बॉल फॉर्मेट के दो कप्तानों में हार्दिक और रोहित का नाम शामिल

जिस समय विराट कोहली को कप्तानी छोड़नी थी, उस समय BCCI का यही कहना था, कि हमें दो कप्तानों की आवश्यकता नहीं है। जिसके चलते इस समय हम वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी रोहित शर्मा को ही सौंपते हैं। लेकिन आज अगर इस बात पर नजर डाली जाए तो, टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं, और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा।

अब यह बात बीसीसीआई कैसे सहन कर सकती है, कि व्हाइट बॉल में 2 कप्तान मौजूद हैं। जिस समय हार्दिक पांड्या पहली बार आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाए गए थे, उस समय भी बीसीसीआई के पुराने चयनकर्ता चेतन शर्मा ही थे। जिसके चलते हम कह सकते हैं कि विराट कोहली के साथ बीसीसीआई ने कहीं ना कहीं तो धोखा किया है।

विराट ने उस समय कही थी ऐसी बात

विराट कोहली को कप्तानी के पद से हटाया गया था, तो बीसीसीआई का यही कहना था कि हटाने से पहले विराट कोहली को उसके बारे में इन्फॉर्म कर दिया गया था जबकि विराट कोहली का कहना था कि मुझे मात्र आधे घंटे पहले ही इस बारे मैं जानकारी दी गई। जहां एक तरफ सौरव गांगुली ने बताया था कि विराट कोहली से कप्तानी न छोड़ने का विशेष अनुरोध किया गया था, वही विराट कोहली ने इस बात पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस समय मैंने कप्तानी से इस्तीफा दिया मुझे किसी ने एक पल के लिए भी नहीं रोका।

सिर्फ इतने पर ही विराट कोहली नहीं रुके उन्होंने आगे बताया कि,

“जब मैंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ी तो उससे पहले में इस बारे में बीसीसीआई को बता चुका था। इसके साथ ही उन्हें अपना पूरा दृष्टिकोण भी समझा दिया था। उस समय बीसीसीआई ने मेरे फैसले को सहजता के साथ स्वीकार भी कर लिया था, किसी प्रकार का कोई मनमुटाव या विवाद जैसी स्थिति सामने नहीं आई थी।

मैं उस समय यह बात पूर्ण रूप से स्पष्ट कर चुका था कि मैं टी20 की कप्तानी छोड़ रहा हूं, बल्कि टेस्ट और वनडे की कप्तानी मैं आगे भी जारी रखूंगा। मैंने उस समय साफगोई से कह दिया था कि अगर पदाधिकारी चयनकर्ताओं को यह नहीं मंजूर है, कि मैं किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी संभालूं तो मैं इसके लिए भी पूर्ण रूप से तैयार हूं”।

Read Also:-क्रिकेट जगत में छाया शोक, PSL में मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी के मालिक ने अचानक किया सुसाइड