Team India में हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री, 5 महीने पहले ही रविंद्र जडेजा ने किया था ऐलान

Team India : भारत और वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जल्द ही होने वाली है, जिसके चलते भारत को टेस्ट और वनडे सीरीज के अतिरिक्त 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है। इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह रही कि 5 महीने पहले ही रविंद्र जडेजा इस बात की घोषणा कर चुके थे।

5 महीने पहले ही कर चुके थे ऐलान

5 महीने पहले ही रविंद्र जडेजा ने तिलक वर्मा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें कैप्शन लिखते हुए उन्होंने लिखा था कि,

‘भारत के फ्यूचर के साथ चिल करते हुए’

अब कुछ ही समय बाद भारतीय टीम में वह फ्यूचर पदार्पण करने वाला है, जिसके चलते कहीं ना कहीं रविंद्र जडेजा की इस विषय में की गई भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं तिलक वर्मा के आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के रिकार्डों के बारे में।

तिलक वर्मा का आईपीएल करियर रहा काफी बेहतरीन

साल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए तिलक वर्मा ने 14 मैचों में 36.09 की औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 397 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं। और उनका उच्चतम स्कोर 61 रनों का रहा है। उन्होंने छोटी लेकिन बड़े इंपैक्ट वाली बेहतरीन पारियां खेली है।

तिलक वर्मा का घरेलू क्रिकेट

अपने घरेलू करियर के दौरान तिलक वर्मा ने 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में वह 40.90 की औसत से कुल 409 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका बल्ला एक शतक और दो अर्धशतक जड़ सका। इसके साथ ही इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 121 रनों का रहा है। इसके अतिरिक्त वह कुल 25 लिस्ट ए मैच खेलते हुए 56.18 की औसत से 1236 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं।

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार के नाम शामिल है।

Read Also:-नए सेलेक्टर लाएंगे Team India में बदलाव की लहर , यह 5 खिलाड़ी होंगे टी20 से बाहर, लिस्ट में 2 दिग्गजों के नाम भी है शामिल