नए सेलेक्टर लाएंगे Team India में बदलाव की लहर , यह 5 खिलाड़ी होंगे टी20 से बाहर, लिस्ट में 2 दिग्गजों के नाम भी है शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से 4 जुलाई को Team India के अगले मुख्य चयनकर्ता का ऐलान कर दिया गया है। जी हां टीम इंडिया के अगले मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर होंगे, जब फरवरी 2023 में चेतन शर्मा ने इस पद से इस्तीफा दिया था, उसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। अब इस पद पर अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता के तौर पर अपना कार्यभार संभालते नजर आएंगे।

इसके साथ ही अजीत आगरकर के नए चयनकर्ता बनने के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। जहां टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं।

BCCI के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया ऐलान

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अभी कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की घोषणा की गई थी कि,

“एक मुख्य चयनकर्ता का काम किसी भी खिलाड़ी से उसके काम को लेकर उनके भविष्य की योजनाओं पर बात करना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इससे बाहर नहीं है। हां हम इस बात को तब तक जारी रखने का प्रयास करेंगे, जब तक वह इसके लिए तैयार रहें। क्योंकि सभी महान खिलाड़ियों के पास अपनी हर योजना पर विचार करने का पूर्ण समय होता है। किसी भी खिलाड़ी के लिए तीनों प्रारूपों और आईपीएल में खेलना कोई आसान काम नहीं होगा।”

वनडे वर्ल्ड कप पर पूरा फोकस

फिर इतने पर ही बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी नहीं रुके, उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर अपनी बातचीत जारी रखी और आगे बताया कि,

“गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के बाद टी20 पर ध्यान केंद्रित हो जाएगा, क्योंकि साल 2007 के बाद से हम कोई भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सके हैं, जोकि अब हमारे लिए एक प्राथमिकता और प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है‌। आईपीएल काफी तेजी से बढ़ रहा है, और यह बेहतर नहीं लगता। अगर आईपीएल के जरिए आगे आने वाले खिलाड़ियों के साथ हम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतते। चयन समिति द्वारा 50 ओवर के वर्ल्ड कप के फौरन बाद इस पर एक खाका तैयार किया जाएगा।”

इन खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ना सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों पर बल्कि युवा खिलाड़ियों पर भी अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। जिसके चलते टीम के अनुभवी खिलाड़ी 36 वर्षीय रोहित शर्मा और 35 वर्षीय विराट कोहली को उम्र के मुताबिक बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी उनकी किस्मत चमकाने का सुअवसर मिल सकता है। केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन यह दोनों सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही नजर आ सकते हैं।

Read Also:-IND vs WI : वेस्टइंडीज में मचाया था कोहराम, अब चयनकर्ताओं की नजरअंदाजी का हुआ शिकार?