Asia Cup 2023 इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसको लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से आदेश भी जारी किया जा चुका है। इसी बीच एक खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसे सुनने के बाद सभी आश्चर्यचकित हो उठे हैं।
इस टीम को लगा जोरदार झटका
एशिया कप 2023 का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होना है, जिसके चलते सभी टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट के लिए जोरदार तैयारियां कर अपने आप को मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रही है। इसके साथ टीमों का यही उद्देश्य होगा, कि वह अपने अंदर की सभी खामियों को दूर कर सकें। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर आई है।
जी हां एशिया कप 2023 से पहले बांग्लादेशी टीम के कप्तान तमीम इकबाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया गया है। यह फैसला तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान से मिली शिकस्त के बाद लिया और उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए।
बांग्लादेश के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर के दौरान 241 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक जड़ते हुए वह 8313 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उन्होंने 70 टेस्ट और 78 टी20 मैच भी खेले हैं।
संन्यास का ऐलान कर हो उठे भावुक
ज्ञात हो कि एशिया कप 2023 के तुरंत बाद भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके चलते बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए है।
दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने बताया कि,
“यह मेरे करियर का अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। मैं इस क्षण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। ये अचानक लिया गया फैसला नहीं है, मैं अलग-अलग कारणों के बारे में सोच रहा था। मैं यहां इसका जिक्र नहीं करना चाहता। इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों से बात की है। मुझे लगा कि यह सही वक्त है। मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है।“
इन लोगों का अदा किया शुक्रिया
पिछले साल के करियर को अलविदा बोल चुके तमीम इकबाल अपने सभी साथियों को शुक्रिया अदा करते हुए बोले कि,
“मुझे कुछ लोगों को धन्यवाद देने की जरूरत है, जिसके वे हकदार हैं। मैंने हमेशा कहा है कि अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट खेला। मेरे सबसे छोटे चाचा, उनका नाम अकबर खान है। मैंने अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट में जाने के लिए उनका हाथ पकड़ा था। मेरे कोच, और उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं जिनके साथ मैंने अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, ए टीम में खेला। क्रिकेट बोर्ड ने मुझे इतने लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। बांग्लादेश की कप्तानी भी की, उन सभी को धन्यवाद।“