TNPL : रविचंद्रन अश्विन की जगह मरणाया संकट, 5 गेंदों पर झटके 5 विकेट, यह मिस्ट्री स्पिनर बन सकता है अश्विन का उत्तराधिकारी

TNPL : आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट की अपार सफलता के बाद से भारत में इस समय लीगो की शुरुआत तेजी से हो चुकी है। अब अलग-अलग प्रदेश अपनी-अपनी प्रीमियर लीग की शुरुआत कर चुके हैं। इस समय इसी सूची में शामिल तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेली जा रही है, जिसमें रोज एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।

कुछ दिन पहले इस लीग में एक ऐसा गेंदबाज नजर आया, जो आगे चलकर भारतीय टीम में रवि विश्नोई की जगह लेने की काबिलियत रखता है।

कौन है वह धाकड गेंदबाज

चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम Ballsy त्रिची का मैच 2 जुलाई को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेला गया, जिसमें Ballsy त्रिची द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया, वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज 20 ओवर में मात्र 129 रनों तक ही पहुंच सकी।

सभी उम्मीद लगाए थे कि Ballsy त्रिची इस स्कोर तक आसानी से पहुंच जाएगी, लेकिन चेपॉक गिल्लीज के मिस्ट्री स्पिनर एम सिलंबरासन जिस समय गेंदबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने पूरी की पूरी Ballsy त्रिची की टीम की धज्जियां उड़ा दी, जिसका परिणाम यह हुआ कि यह मैच 58 रनों से चेपॉक गिल्लीज जीत गई।

एम सिलंबरासन ने बिखेरा जलवा

एक गेंदबाज के लिए 129 रनों के टोटल को डिफेंड करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन फिर भी सिलंबरासन द्वारा ऐसा बेहतरीन स्पेल डाला गया कि सबसे खतरनाक नजर आ रहे डेरिल फेरारियो को 45 रनों के योग पर आउट कर दिया। इसके अतिरिक्त रामकुमार को 9 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करार दिया। अभी Ballsy त्रिची इस चोट से उभर भी नहीं पाई थी, कि एम सिलंबरासन द्वारा एसपी विनोद को भी आउट कर दिया गया और साथ ही अपने भाई आर सिलंबरासन को शून्य पर आउट कर दिया। जिसके चलते Ballsy त्रिची मात्र 71 रनों के योग पर ऑल आउट हो गई।

रवि अश्विन को हो सकता है खतरा

अभी कुछ समय पहले ही रवि आश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग का हिस्सा थे, लेकिन 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसके चलते वह वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुके हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का सिलंबरासन की मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी देख अब यही कहना है, कि रवि अश्विन की जगह को खतरा हो सकता है।

Read Also:-ODI World Cup : आंकड़े दे रहे हैं गवाही, वर्ल्ड कप होगा पाकिस्तान के नाम, बाबर आजम को रोकना है मुश्किल