अचानक भारतीय फैंस के लिए आई एक बेहद बुरी खबर,Team India की बड़ी सीरीज हो गई रद्द, अब कब होगा मुकाबला

Team India :- अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया ने 209 रनों से करारी शिकस्त दी। पिछले 10 सालों से भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है और अब इस हार के बाद तो ऐसा लगता है कि इंतजार काफी लंबा हो गया है। अब अपना अगला आईसीसी टूर्नामेंट भारत अक्टूबर-नवंबर महीने में खेल सकेगा।

जी हां अक्टूबर माह में भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप खेला जाएगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए फैंस को एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा है। जी हां भारत की एक बहुत बड़ी सीरीज रद्द कर दी गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

TEAM INDIA की बड़ी सीरीज हो गई रद्द

यह जिस सीरीज के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान सीरीज है, जिसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत इस टीम के खिलाफ खेलने वाला था। 23 जून से 30 जून के बीच तीन मैचों की होने वाली वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम भारत दौरे पर आने वाली थी।

हालांकि अभी इस बात की खबर मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चली है। अभी किसी प्रकार की कोई बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान सीरीज के स्थगित हो जाने के बाद भारतीय टीम आगामी 1 माह 12 जून से 11 जुलाई तक किसी भी प्रकार का कोई क्रिकेट मैच नहीं खेल सकेगी।

एक महीने के बाद खेल सकेगी मैच

भारतीय टीम 1 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर अपनी वापसी कर पाएगी। भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां वह दो टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और पांच टी20 मैचों की सीरीज में भाग लेगी। पहली T20 सीरीज तीन मैचों कि खेली जाने वाली थी, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा इसकी संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है।

बता दे की इस वेस्टइंडीज सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई तक जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से 24 जुलाई तक खेला जाएगा। वही इसका पहला वनडे मुकाबला 27 जुलाई, दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई और तीसरा वनडे मुकाबला 1 अगस्त को होगा। इसके साथ-साथ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 3 अगस्त को, दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 6 अगस्त को, तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 8 अगस्त को, चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 अगस्त को और पांचवा टी20 अंतरराष्ट्रीय 13 अगस्त को खेला जाएगा।

Read Also:-वेस्टइंडीज दौरे के लिए यह दिग्गज होगा Team India का कप्तान, काफी बेहतर हैं आंकड़े