वेस्टइंडीज दौरे के लिए यह दिग्गज होगा Team India का कप्तान, काफी बेहतर हैं आंकड़े

अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया के हाथों Team India को मिली शिकस्त के बाद यह खबरें उठ रही थी, कि अब रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी पद से बाहर किया जाएगा। लेकिन अब खबरें आ रही हैं, कि अभी रोहित शर्मा ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा ही करेंगे कप्तानी

साल 2022 में जब टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी पूर्व कप्तान विराट कोहली ने छोड़ दी थी, उस समय BCCI के सामने एक विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अभी हाल ही में दिए गए अपने बयान में कहा, कि जिस समय विराट कोहली ने कप्तानी पद से इस्तीफा दिया, उन्हें काफी तगड़ा शॉक लगा था। लेकिन वह समय ऐसा था जब कप्तानी के लिए रोहित से बेहतर और कोई विकल्प मौजूद ही नहीं था, जिसके चलते कप्तानी का पद रोहित शर्मा को सौंपा गया था।

रोहित शर्मा अब तक 7 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें उनको चार में जीत हासिल हुई है। यह सच है कि उनकी कप्तानी में भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नहीं जीत सका, लेकिन इस बात को लेकर रोहित शर्मा को कप्तानी पद से इस्तीफा देने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है।

कैसा रहा रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

अपने करियर के शुरुआती दौर में रोहित शर्मा को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। तीनों फॉर्मेट में से किसी भी फॉर्मेट में रोहित शर्मा अपनी पक्की जगह नहीं बना पा रहे थे, फिर महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी के दौरान जब रोहित शर्मा से ओपनिंग कराई, जिसके चलते रोहित शर्मा वनडे और टी20 के एक बेहतरीन और शानदार बल्लेबाज बन गए।

उसके बावजूद रोहित शर्मा टेस्ट टीम में जगह बनाने में असमर्थ थे, लेकिन जब एक बार उनको टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया गया, तो उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया।

रोहित शर्मा का प्रदर्शन

अब तक रोहित शर्मा भारत के लिए 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 45 की औसत से वह 3437 रन बनाने में कामयाब है। इस दौरान रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी‌ में 9 शतक और 14 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। टेस्ट फॉरमैट की बारीकियों को समझने की रोहित शर्मा में काबिलियत मौजूद है, जिसके चलते वह एक बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं।

Read Also:-BCCI अध्यक्ष ने किया खुलासा, World Cup 2023 मे इन 8 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका