यूपी वॉरियर्स के लिए जिताऊ पारी खेलने वाली ग्रेस हैरिस बनी MOM, बताया कैसे खेली मैच विनिंग पारी
UP vs GUJ: यूपी वॉरियर्स के लिए जिताऊ पारी खेलने वाली ग्रेस हैरिस बनी MOM, बताया कैसे खेली मैच विनिंग पारी

विमेंस महिला आईपीएल लीग अब मुकाबला गुजरात और यूपी के बीच खेला जा चुका है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। जहां यूपी की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने की कोशिश की तो वही गुजरात की टीम पहले मुकाबले को हारने के बाद भी लीग में अपनी वापसी नहीं कर पाई।

गुजरात में जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 169 रन बनाए हैं तो वही मैदान पर उतरी यूपी वॉरियर्स स्कोर ने सांस रोक देने वाले इस मैच को अपने नाम किया और लीग में पहली जीत हासिल की। वहीं अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन देने वाली Grace Harris,ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया हैं।

Read More : UP vs GUJ : ग्रेस हैरिस की तूफ़ानी पारी ने गुजरात के इरादे पर फेरा पानी, जबड़े से जीत को छीन लाई यूपी की टीम

Grace Harris,प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब

वहीं अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन देने वाली Grace Harris को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया हैं। इस ख़िताब को पाने के बाद उन्होंने कहा कि

“मैंने खराब शुरुआत की। आपको कैसे खेलना है, यह जानने के लिए आपको शर्तें जानने की जरूरत है। शुक्र है कि सोफी ने मोटर चलाई। खेल खत्म करने का शानदार अहसास। मैं वास्तव में जानती थी कि मैं क्या करना चाहती थी । जब अंत में डीआरएस के साथ इतने सारे ब्रेक हो रहे थे तो थोड़ा परेशान हो रही थी । मैं वास्तव में वहाँ से बाहर निकलने और बल्ला रखने के लिए व्याकुल थी।”

थोड़ी आजादी के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है

ग्रेस हेली ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“खूब ट्रेनिंग ली है। थोड़ी आजादी के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। हीली, कोच किसी भी निर्णय का समर्थन करती है। वह एक साफ स्ट्राइकर (सोफी) है। अंत में थोड़ा भ्रम था, जब अंपायर ने कहा कि डीआरएस कम हो गया है। यह थोड़ा अच्छा मज़ा था। पता नहीं भारत में बर्गर कहां मिलेगा। शायद कुछ बटर चिकन।”

Grace Harris ने खेली शानदार पारी

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जहां टीम के लिए कप्तान एलिसा हिली और श्वेता सहरावत मैदान पर शुरुआत करने के लिए आए तो दोनों ने पहले ही ओवर में मिलकर 7 रन बनाए 13 रनों के स्कोर पर यूपी का पहला विकेट गिरा कप्तान एलिसा हिली ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर क अपना विकेट खो दिया।

श्वेता ने टीम के लिए 6 गेंदों में 5 रनों का योगदान दिया। ताहिला मैदान पर एक भी रन बनाने में नाकामयाब रहीं तो वही दीप्ति शर्मा ने 16 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली सिमरन ने एक गेंद खेलते हुए शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया तो  किरन ने 43 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को पटरी पर लाने का काम किया। वहीं गुजरात के लिए सबसे बेहतरीन पारी ग्रेस गेरी ने खेली। जिन्होंने टीम को मुश्किल कंडीशन से निकालते हुए टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई बता दें महिला खिलाड़ी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 59 रनों की पारी खेली

Read More : UP vs GUJ : ग्रेस हैरिस की तूफ़ानी पारी ने गुजरात के इरादे पर फेरा पानी, जबड़े से जीत को छीन लाई यूपी की टीम