GG VS UP : “मुझे गेम खत्म करना पसंद है….”, Grace Harris को मिला MOM का ख़िताब

By Manika Paliwal On March 21st, 2023

GG VS UP : "मुझे गेम खत्म करना पसंद है....", Grace Harris को मिला MOM का ख़िताब

GG VS UP : मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का सत्र का मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात और यूपी के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के करीब पहुंचने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। ऐसे में दोनों टीमों ने जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया। लेकिन आखिरी में 3 विकेट से यूपी में जीत को अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में 178 रन बनाए जिसको यूपी ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया।

Read More : DEL vs UP : यूपी के लिए आखिरी दम तक लड़ने के बाद भी ताहिला नहीं दिला पाई टीम को जीत, दिल्ली कैपिटल्स ने जीता लीग का दूसरा मुकाबला

Grace Harris को मिला MOM का ख़िताब

(भविष्य में एक अच्छा कमेंटेटर बनने की उसकी क्षमता पर) देखूंगी, मेरे पास अभी इसके लिए कोई योजना नहीं है लेकिन मैं अभी अपने खेल का आनंद ले रही हूं। भविष्य में देखेंगे। जब मैं बल्लेबाजी करने आती हूं तो लगभग यही स्थिति होती है। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के साथ, मुझे पता था कि हम हमेशा खेल में हैं। मैं शुरुआत में थोड़ा कंजूस थी। लेकिन बाद में मुझे अपनी सीमा का पता चला। मुझे गेम खत्म करना पसंद है।

मैच का पूरा हाल

गुजरात में यूपी के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए गुजरात की शुरुआत काफी अच्छी थी। सोफिया डंकलें और एल वॉल्वोर्डस ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। एल वॉल्वोर्डस ने 17 और सोफिया ने 23 रन बनाए।हरलीन कौर ने 4 रनों का योगदान इन कोरिया तो वहीं इसके बाद दयानंद हेमलता और एश्ले गार्डनर ने 61 गेंदों ने 93 रन की साझेदारी निभाई।

हेमलता ने 23 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन तो वही गार्डनर ने 39 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। टीम के लिए अश्विनी कुमारी 5 रन ही बना पाए तो वहीं सुषमा वर्मा ने 8 रन किम गर्थ ने 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो पार्टी और राजेश्वरी ने दो-दो विकेट लिए तो वही अंजलि और सूफी एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुई।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी की टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब हुई जहां टीम के कप्तान एलिसा हेली 8 गेंदों पर 12 रन बना पाई तो वही देविका ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाने का काम किया टीम के लिए किरण ने 4 गेंदों पर 4 रन ही बना पाए। टीम के लिए ताहिला ने अर्धशतकीय पारी खेली और 57 रन बनाएं। वहीं दीप्ति शर्मा ने 6 रन बनाएं। वहीं यूपी के लिए हाई स्कोरर रही ग्रेस हेरिस ने 72 रनों की पारी खेली। सिमरन शेक ने 1 रन तो वही सोफी ने 19 रन का योगदान टीम को दिया।

Read More : MI VS UP : टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब, अवार्ड पाकर खुश हुई खिलाड़ी