उन्मुक्त चंद की चमक उठी किस्मत, Shahrukh Khan की नाइट राइडर्स टीम में शामिल होने का मिला सुनहरा अवसर

Shahrukh Khan क्रिकेट में विशेष रूचि रखते हैं। उन्हें बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। क्रिकेट में उनकी खास लोकप्रियता होने के कारण उन्होंने ना सिर्फ भारत में होने वाले आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी खरीदी, बल्कि इसके अतिरिक्त अन्य तमाम देशों की लीग में भी उन्होंने अपनी खुद की फ्रेंचाइजी खरीदी है।

अमेरिकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए शाहरुख खान ने अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में भी अपनी एक फ्रेंचाइजी खरीदी है। उनकी इस फ्रेंचाइजी का नाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स है, जिसको लेकर इन दिनों खबर आ रही है कि इस टीम में शाहरुख खान ने उन्मुक्त चंद को भी मौका दिया है।

नाइट राइडर्स की टीम में उन्मुक्त चंद को मिला मौका

भारत के रहने वाले उन्मुक्त चंद ने इंडिया ‘ए’ की कप्तानी की है। उन्होंने भारत की सरजमीं पर बहुत अधिक घरेलू क्रिकेट खेला है, और इसके साथ – साथ वह आईपीएल में भी भाग ले चुके हैं। हालांकि उन्हें इस बात का काफी डर था, कि उन्हें भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिलेगा, इन्हीं कारणों के चलते उन्होंने बाद में अमेरिका की तरफ अपना रुझान कर लिया।

वहीं इन दिनों अब खबर सुनाई दे रही है, कि अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी द्वारा उन्मुक्त चंद को अपनी टीम में शामिल कर लिया गया है। यानी MLC 2023 में शाहरुख खान की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की तरफ से उन्मुक्त चंद अब खेलते नजर आएंगे।

कैसा रहा आईपीएल में प्रदर्शन

उन्मुक्त चंद ने भारत में लगभग 1 दशक से अधिक समय तक घरेलू क्रिकेट खेले हैं। इसके अतिरिक्त वह आईपीएल में भी भाग ले चुके हैं। आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी टीम की तरफ अपना रुख मोड़ लिया।

अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें, तो अब तक अपने आईपीएल करियर के दौरान उन्होंने कुल 21 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 15 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए वह 300 रन बनाने में कामयाब रहे्। उन्होंने आईपीएल में एक अर्धशतक, 9 छक्के और 32 चौके भी जड़े हैं।

Read Also:-World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI हो सकती है कुछ इस प्रकार से, होगी पंत – बुमराह और केएल राहुल की वापसी