World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI हो सकती है कुछ इस प्रकार से, होगी पंत - बुमराह और केएल राहुल की वापसी

भारत में अक्टूबर और नवंबर के महीने में इस साल World Cup 2023 खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा इसके शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो 5 अक्टूबर से ही वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो सकती है और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जा सकता है।

इससे पहले साल 2011 में भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, जब भारतीय टीम जीत हासिल कर चैंपियन बनी थी। उसी प्रकार से इस बार भी अपनी ही सरजमी पर हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अवश्य जीत हासिल करने का प्रयास करेगी। आखिर भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए किस प्रकार की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी, आइए जानते हैं उसके बारे में।

वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाजी लाइनअप होगी ऐसी

इस बार वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा और एक बार फिर से टीम इंडिया साल 2011 के बाद अब वर्ल्ड कप हासिल कर अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेगी। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कारनामा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करने का भरपूर प्रयास करेगी। वही वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव भी सामने आ सकते हैं, जिसमें सलामी जोड़ी के रूप में हमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

वही तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। अभी केएल राहुल चोट के कारण खेलने में असमर्थ हैं, लेकिन वर्ल्ड कप तक उनके फिट होने के पूरे आसार हैं। जिसके चलते वह टीम में अपनी वापसी कर सकेंगे। इसके साथ साथ लंबे समय से चोटिल चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी वर्ल्ड कप 2023 में टीम में वापसी कर सकते हैं और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं।

रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को मिलेगा मौका

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी की भी काबिलियत रखते हैं। इसके साथ साथ दोनों ही खिलाड़ियों की फील्डिंग भी काफी बेहतरीन रहती है, जिसके चलते यह दोनों खिलाड़ी टीम के लिए काफी भरोसेमंद और फायदेमंद साबित हो सकते है।

इन गेंदबाजों को किया जा सकता है शामिल

भारतीय पिच पर वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा, जिसके चलते टीम में तीन गेंदबाज और स्पिनर कुलदीप यादव के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है। वही रविंद्र जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी की काबिलियत रखते हैं, जिसके चलते टीम के पास दो स्पिनर गेंदबाज हो जाएंगे। वही तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ साथ लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को भी टीम में मौका दिया जा सकता है।

कुछ ऐसी होगी वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग XI

वर्ल्ड कप 2023 की संभावित प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।

Read Also:-इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से हो रही MS Dhoni की वापसी, भारतीय टीम की नई जर्सी पहन फैंस को किया सरप्राइज़