IND VS AUS : ""मैं 8 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल.... " रविंद्र जडेजा को मिला मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब
IND VS AUS : ""मैं 8 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल.... " रविंद्र जडेजा को मिला मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब

IND VS AUS :  17 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस श्रंखला में तीन वनडे मैचों का आयोजन किया गया। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुई सीरीज का आगाज भारत ने जीत के साथ किया। हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कंगारू टीम को बल्लेबाजी के लिए भेजा। बता दें कि इस मुकाबले में कंगारू की टीम महज 35.4 ओवरी पर 186 रन बनाकर ही सिमट गई। जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भाई टीम की तरफ से राहुल ने शानदार पारी खेली ओर भारत ने जीत को अपने नाम किया।

Read More : IND VS AUS : “आपको अपना अहंकार निगलना होगा…. ” भारत को पहाड़ जैसा स्कोर देने के बाद कैमरन ग्रीन ने बताया अपने आगे का प्लान

जडेजा को मिला MOM का ख़िताब

“मैं 8 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल रहा हूं इसलिए मैं जल्द से जल्द इस प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से गेंद से मुझे कुछ विकेट मिले। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि टोटल छोटा था लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था।

हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है। आपको अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी.”

मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी । ट्रेविस हेड जहां अपनी टीम के लिए महज 5 रनों का योगदान दे पाया तो वहीं इसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई। इतना टीम के लिए 22 रन बनाने का काम किया था । वही मार्श मैं लागू सेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। बता दें कि मार्च ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

मार्श के आउट होते ही लाबुशेन भी अपना विकेट गंवा बैठे। खिलाड़ी ने टीम के लिए 15 रनों का योगदान दिया। मैदान पर उतरे कैमरन ग्रीन भी महल 12 रनों की पारी खेल पाए और पवेलियन को लौट गए। वहीं स्टोइनिस महज 5 रन ही बना पाए। पर यह बात अगर भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी की गाने तो शमी और सिराज ने तीन-तीन विकेट जबकि जडेजा को दो विकेट हासिल हुए हार्दिक और कुलदीप एक-एक विकेट लेने में कामयाब हो पाए।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआती कुछ खास नहीं रही जहां टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन 8 गेदों में महज 3 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही कोहली भी 9 गेंदों में महज 4 रन ही बना पाए इसके बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार यादव अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे और शून्य पर ही अपना विकेट गंवा दिया। वहीं टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुम्भमन गिल ने 31 गेंदों पर 20 रन बनाने का काम किया ।

हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों पर 25 रन बनाएं .भारतीय टीम के लिए आल राउंडर जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 45 रन बनाएं। टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले राहुल ने शानदार पचासा जड़ते हुए 75 रन बनाएं।

Read More : IND vs NZ, STAT: महामुकाबलें में बने कुल 16 बड़े रिकॉर्ड, भारतीय खिलाड़ी गिल ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी