IND VS AUS : "आपको अपना अहंकार निगलना होगा.... " भारत को पहाड़ जैसा स्कोर देने के बाद कैमरन ग्रीन ने बताया अपने आगे का प्लान
IND VS AUS : "आपको अपना अहंकार निगलना होगा.... " भारत को पहाड़ जैसा स्कोर देने के बाद कैमरन ग्रीन ने बताया अपने आगे का प्लान

IND VS AUS : अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 10 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया जहां पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया की टीम का शानदार प्रदर्शन करती हुई दिखाई दी बल्लेबाजों की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 480 रनों का लक्ष्य दिया तो वह इसके जवाब में टीम इंडिया ने खेल खत्म होने से कुछ देर पूर्व ही पहली पारी का आगाज कर लिया और दिन की समाप्ति तक बिना किसी विकेट को गवाएं 36 रन बना लिए हैं।

Read More : IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने खोला कैमरन ग्रीन के लिए अपना बटुआ, करोड़ों रूपए की मोटी रकम के साथ खिलाड़ी हुआ मालामाल

कैमरन ग्रीन ने दिया बड़ा बयान

मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने बातचीत करते हुए कहा है कि

“शायद अभी नहीं। आप कभी नहीं जानते कि यह कब होगा। लेकिन बहुत कृतज्ञ। उज्जी ने मेरी बहुत मदद की। दूसरे छोर पर उनका होना वाकई खास था। हमें ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ियों के रूप में एमआरएफ टूर पर जाने का मौका मिलता है। हो सकता है कि हमारे पास चेंज रूम में खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह हो। मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी की एक अलग शैली है। “

आपको अपना अहंकार निगलना होगा

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“ऑस्ट्रेलिया में आप इसके अनुरूप अधिक पाने की कोशिश करते हैं। सिर नई गेंद से काफी आक्रामक होता है। मुझे लगा कि कल नई गेंद से रन बनाने का अच्छा मौका हो सकता है। मैंने बस यह समझने की कोशिश की कि भारतीय गेंदबाज इसके बारे में कैसे गए। इस विकेट पर आपको अपना अहंकार निगलना होगा। मैं कल होल्डिंग की भूमिका निभाऊंगा और स्पिनरों को अपना काम करने दूंगा।”

दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन क्रीज पर आएं। जहां उसमान अभी भी मैदान में डेट हुए हैं तो वहीं कैमरन ने भी शानदार शतकीय पारी खेली और 170 गेंदों पर 114 रन बनाएं। एलेक्स कैरी 0 मिचेल स्टार्क ने 4 रन बनाने का काम किया उस्मान ने जहां 422 गेंदें खेलते हुए 180 रन बनाएं तो वहीं नाथन ने 34 और टोड ने 41 रन बनाने का काम किया।

दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन क्रीज पर आएं। जहां उसमान अभी भी मैदान में डेट हुए हैं तो वहीं कैमरन ने भी शानदार शतकीय पारी खेली और 170 गेंदों पर 114 रन बनाएं। एलेक्स कैरी 0 मिचेल स्टार्क ने 4 रन बनाने का काम किया उस्मान ने जहां 422 गेंदें खेलते हुए 180 रन बनाएं तो वहीं नाथन ने 34 और टोड ने 41 रन बनाने का काम किया।

480 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर हैं। जहां रोहित ने 17 रन और गिल ने 18 रन बनाने का काम किया।

Read More : IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने खोला कैमरन ग्रीन के लिए अपना बटुआ, करोड़ों रूपए की मोटी रकम के साथ खिलाड़ी हुआ मालामाल