UAE vs NAM
UAE vs NAM: UAE की गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखरी नामीबिया, 7 रनों के यूएई ने जीता मुकाबला

T20 वर्ल्ड कप के आज के मैच के साथ 10 मुकाबले संपन्न हो चुके हैं। हालांकि आज का मुकाबला नामीबिया और यूएई (UAE vs NAM) के बीच खेला गया। मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का टारगेट नामीबिया के लिए खड़ा किया। जिसके बाद मैदान में उतरी नाम इंडिया की टीम टारगेट को हासिल करने में पूरी तरह से असफल साबित हुई।

यूएई टीम को मिली शानदार सफलता

पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी हुई कि टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाज वसीम मोहम्मद ने जहां अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन बटोरे तो वही अरविंद ने 21 रनों की पारी खेली और पवेलियन का रास्ता देख लिया। वहीं रिजवान और हमीद ने टीम के लिए 43 और 25 रनों का सहयोग देने का काम किया और नाबाद रहे। आलीशान शराफु महज 4 रन ही बना पाएं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक

गेंदबाज़ी में दिखाया यूएई ने अपना कमाल

बात अगर इस टीम की गेंदबाज की करें तो आपको बता दें कि इस टीम ने बल्लेबाजी तो कुछ खास नहीं की थी। लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था। जहां कप्तान रिजवान ने नामीबिया के खिलाफ 7 बालों को परखने का काम किया था। जिसमें 3 गेंदबाज ऐसे थे। जिन्होंने एक भी सफलता हासिल नहीं की। आपको बता दें कि जहां हमीद जहूर खान ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि जुनैद सिद्धकी और कार्तिक ने एक-एक विकेट लेने का काम किया।

UAE vs NAM मुकाबले में नामीबिया की बल्लेबाजी फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करती हुई मैदान पर उतरी नाम इंडिया की टीम बल्लेबाजों की तरफ से काफी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। टीम के सभी बल्लेबाजों का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। सलामी बल्लेबाज ने मिलकर 14 रन बनाए तो वही मिडल ऑरर के बल्लेबाजों ने महज 55 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने छोटे-मोटे रन देने का काम किया । हालांकि अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से इस टीम को यूएई  के खिलाफ 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Read More : T20 World Cup: वर्ल्डकप के लिए सूर्यकुमार यादव ने उठाया अपने गेम प्लान से पर्दा, कहीं ऑस्ट्रेलिया की पिच को लेकर ये बड़ी बात