TNPL में हुई जबरदस्त फिक्सिंग, 1 गेंद पर गेंदबाज जानबूझकर लुटा बैठा 18 रन

TNPL : अभी कुछ ही समय पहले आईपीएल 2023 का समापन हुआ है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। अब उसके बाद भारत में एक और बड़ी लीग की शुरुआत हो चुकी है। अब तमिलनाडु में तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें तमिलनाडु के घरेलू खिलाड़ी और भारतीय टीम के लिए खेल चुके खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी फैंस को एक से बढ़कर एक कई मुकाबलो का आनंद उठाने का मौका मिल रहा है। इसी बीच कल 13 जून को खेले गए मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा। सालेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच एक दमदार मुकाबला खेला गया, जिसमें आखिरी गेंद पर 18 रन बन गए।

TNPL पर लगाए गए फिक्सिंग के आरोप

13 जून को सालेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें चेपॉक सुपर गिलीज के कप्तान नारायण जगदीशन द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिलीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान नारायण जगदीशन और प्रदोष रंजन पॉल द्वारा साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 91 रनों की साझेदारी की गई।

वही चेपॉक सुपर गिलीज द्वारा 19 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए गए। सालेम स्पार्टन्स की तरफ से आखिरी ओवर फेंकने उतरे कप्तान अभिषेक तंवर ने आखिरी ओवर की पहली 5 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाए, उसके बाद वह छठी गेंद पर 18 रन गवा बैठे। और गेंद फेंकने के लिए अभिषेक तंजर द्वारा पांच गेंदे ली गई। इस तरह की गेंदबाजी के लिए अभिषेक तंवर द्वारा फिक्सिंग के आरोप भी लगाए गए।

इस तरह लुटाए गए 1 गेंद पर 18 रन

अभिषेक तंवर द्वारा ओवर की आखिरी गेंद फेंकी गई, जोकि नो बॉल रही। हालांकि उस गेंद पर एक भी रन नहीं बन सका। अगली गेंद फ्री हिट साबित हुई, जिस पर अभिषेक का पैर लाइन के बाहर था और छक्का लग गया। इसके बाद जब वह गेंद फेंकने पहुंचे तो पहली ही गेंद नो बॉल कर बैठे, जिस पर बल्लेबाज को 2 रन मिल गए।

जब लगा कि यह ओवर समाप्त होने वाला है, तभी अभिषेक तंवर द्वारा वाइड गेंद फेंकी गई, किन्हीं भी परिस्थितियों में अभिषेक ओवर को खत्म करना चाहते थे। उन्होंने आखिरी गेंद लीगल फेंकी, लेकिन वह गेंद हल्की होने के कारण उस पर बल्लेबाज छक्का जड़ बैठे।

Read Also:-Shubman&Sara- सारा तेंदुलकर के धोखे का शिकार हुए शुभमन गिल, शुभमन नहीं बल्कि इस शख्स के साथ सारा ने गुजारी रात, वायरल हुई तस्वीरें