World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 9 में से जीतने होंगे इतने मैच, तब कहीं जाकर मिल सकेगा टिकट

World Cup 2023 : इस साल के आखिरी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसका आयोजन भारत में ही किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मुकाबले का पहला मैच खेला जाएगा, जोकि 19 नवंबर तक चलेगा, तब कहीं जाकर हमें वर्ल्ड कप चैंपियन का फैसला हो सकेगा। इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह है, कि इस बार वर्ल्ड कप का स्वरूप कुछ अलग ही नजर आएगा और टीमों का विभाजन दो ग्रुपों में नहीं किया जाएगा। इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप का फॉर्मेट क्या हो सकता है।

रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा वर्ल्ड कप

जहां पहले वर्ल्ड कप ट्रेडिशनल फॉर्मेट में खेला जाता था और 10 टीमों का विभाजन अलग-अलग 2 घंटों में बांटकर लीग मैच खेला जाता था उसके बाद सुपर सिक्स और फिर सेमीफाइनल का मुकाबला होता था लेकिन अब इन टीमों का विभाजन ग्रुप्स में नहीं किया जाएगा बल्कि सभी 10 टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलती नजर आएंगी।

यानी सभी पारी में जब दोनों लीग मैच खेल लेंगे तभी टॉप 4 टीमों का नाम सामने आ सकेगा यही रोबिन फॉर्मेट कहलाता है। पिछले बार भी वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया गया था तब इसी फॉर्मेट को अपनाया गया था।

कितने मैच जीतने पर मिल सकेगा सेमी फाइनल टिकट

जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार विश्व कप में 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है जिनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों के नाम शामिल है। वही बाकी दो टीमों का पता जिंबाब्वे में खेले जा रहे हो वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद लग सकेगा।

अगर बात की जाए कि लीग मैचों में किसी भी टीम को कितनी जीत मिलेगी, जब वह सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकेगी। तो जब कोई भी टीम 7 लीग मैचों में जीत हासिल कर लेगी तो वह सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

Read Also:-IND vs PAK: ODI क्रिकेट में भारत पर मंडराया संकट, आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान है काफी आगे, पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया का टिकना मुश्किल