IND vs PAK : ODI क्रिकेट में भारत पर मंडराया संकट, आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान है काफी आगे, पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया का टिकना मुश्किल

IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। इस टूर्नामेंट का हाई वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस महा मुकाबले के दौरान भारतीय फैंस जहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी समझ रहे थे, उसी बीच दोनों देशों के बीच कुछ ऐसे रिकॉर्ड सामने आए हैं, जिन्हें देखने के बाद भारतीय टीम को निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है।

दोनों टीमों के आंकड़ों पर डालिए एक नजर

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम अगर 55 मुकाबले जीतने में कामयाब रही, तो वही पाकिस्तान की टीम ने 73 मुकाबले जीते। इसके साथ ही 4 ऐसे मुकाबले भी सामने आए, जिनका कोई निश्चित परिणाम सामने नहीं आ सका।

अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय में 17 बाईलेटरल सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें 11 सीरीज में पाकिस्तान की जीत हुई, वही 5 सीरीज भारतीय टीम के नाम रही। इसके साथ ही इन दोनों देशों के बीच एक सीरीज ड्रा भी हो गई।

दो बार टीम इंडिया बनी चैंपियन

साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके साथ ही इमरान खान की कप्तानी के दौरान साल 1992 पाकिस्तानी टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप कि खिताब को जीतने में कामयाब रहे।

हालांकि दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम की सभी मुकाबलों में जीत हुई है। इसके साथ ही पाकिस्तान अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी।

Read Also:-ODI World Cup 2023 से पहले लगा बड़ा झटका, सुपर ओवर में नीदरलैंड से मिली शिकस्त तो वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज! अब इन देशों के बीच होगा मुकाबला