TNPL :- अन्ना ने बीच मैदान करी दादागिरी, कहीं अंपायर से हुई बहस तो कहीं एक ही गेंद पर लिया दो बार DRS, लोगों को नहीं पसंद आया उनका ऐसा अंदाज

TNPL :- आईपीएल के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित टी20 लीग मानी जाने वाली तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है। इस लीग में 14 जून को एक मुकाबला खेला गया, जिसके बीच ऐसी घटना घटी जो अब तक क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हो सकी और शायद आगे भी कभी नही होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस घटना के दौरान शामिल रहे। आइए जानते हैं आखिर मैच के बीच ऐसा क्या घटित हुआ, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से हो रही है।

ऐसा पहले कभी नहीं हो सका

14 जून को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बा इलेवन त्रिची और डिनडिगुअल ड्रैगन के बीच एक मुकाबला खेला गया। यह घटना बा इलेवन त्रिची की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटित हुई। इस दौरान गेंदबाजी आर अश्विन द्वारा की जा रही थी, वही स्ट्राइक पर आर राजकुमार थे। रविचंद्रन अश्विन ने गेंद फेंकी और उनकी गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर जाते देख राजकुमार ने मिड ऑफ पर उस गेंद को खेलने पर विचार किया लेकिन गलती से गेंद विकेटकीपर के पास पहुंच गई।

जिसके चलते गेंदबाज और विकेटकीपर की अपील पर अंपायर द्वारा आउट करार दे दिया गया, लेकिन बल्लेबाजों द्वारा डीआरएस ले लिया गया, जिसके बाद थर्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिया गया। थर्ड अंपायर के नाट आउट करार देते ही आर अश्विन ने फिर से डीआरएस ले लिया‌, हालांकि थर्ड अंपायर द्वारा अपना निर्णय नहीं बदला गया, लेकिन एक ही गेंद पर दो बार बीआरएस लेने की पहली घटना क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है, कि फील्ड अंपायर से अन्ना की काफी बहस हो रही है और उन्हें वह जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया है।

राजकुमार ने किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन

बीआरएस फैसले के बाद बचे बल्लेबाज राजकुमार द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की गई और सुबोध भाटी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले वह 22 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 39 रनों की बेहतरीन पारी खेले। उनकी इस पारी के चलते हुए बा इलेवन त्रिची 19.1 ओवर में 120 रन बनाने में कामयाब रही।

31 गेंदों पर जीत गई आर अश्विन की टीम

आर अश्विन की अगुवाई वाली डिनडिगुअल ड्रैगन द्वारा 121 रनों के लक्ष्य को 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना हासिल कर लिया गया, जिसके चलते 6 विकेट से शानदार जीत भी हासिल कर ली, 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लेने वाले डिनडिगुअल ड्रैगन के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किए गए। वही आर अश्विन भी 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Read Also:-अचानक भारतीय फैंस के लिए आई एक बेहद बुरी खबर,Team India की बड़ी सीरीज हो गई रद्द, अब कब होगा मुकाबला