TNPL 2023 : 60 से अधिक की औसत से बना रहा रन, विराट कोहली की जगह लेने की रखता है काबिलियत

TNPL 2023 : 16 जून को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान लाइका कोवई किंग्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच इस लीग का छठा मुकाबला खेला गया, जिसमें नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट से यह मैच जीत गई। शुक्रवार को खेले गए इस मैच के दौरान नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइका कोवई किंग्स की टीम 181 रन बनाने में कामयाब रही।

फिर 182 रनों के लक्ष्य के पीछे उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स मैच के आखिरी गेंदों पर 4 विकेट से यह मैच जीत गई। वही युवा भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन इस मैच के दौरान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते सबको प्रभावित करने में कामयाब रहे, और 90 रनों की बेहतरीन पारी खेले। जिसके बाद से उनकी तुलना विराट कोहली से की जा रही है, और उनकी तारीफों के पुल बांधते लोग नहीं थक रहे हैं।

90 रनों की तूफानी पारी खेले साईं सुदर्शन

युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे, लेकिन इन दिनों वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वह टीएनपीएल में लाइका कोवई किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। नेल्लई रॉयल किंग्स टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान साईं सुदर्शन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गए। बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में वह 90 रनों की पारी खेले और रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और 4 छक्के भी जड़े। हालांकि उनकी यह पारी बेकार रही और टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी।

साईं सुदर्शन ले सकते हैं विराट कोहली की जगह

आईपीएल 2023 के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर तहलका मचाने वाले साईं सुदर्शन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भारतीय टीम में अपने चयन के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। पहले मैच में वह 45 गेंदों में 86 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 90 रन बनाए।

वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब टी20I से जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि उनकी उम्र 34 वर्ष हो चुकी है। अब वह अपना पूरा ध्यान सिर्फ वनडे और टेस्ट में ही देना चाहते हैं, जिसके चलते हुए जल्द ही सन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वही उनके स्थान पर साईं सुदर्शन को मौका मिल सकता है, क्योंकि भारतीय टीम के लिए विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते आए हैं। इसके साथ ही साईं सुदर्शन भी आईपीएल और टीएनपीएल में नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, और उनका प्रदर्शन भी लगातार बेहतरीन साबित हो रहा है।

Read Also:-WTC Final के बाद समय बिताने के लिए छुट्टियों पर निकले Shubman Gill और Sara Tendulkar