WTC Final के बाद समय बिताने के लिए छुट्टियों पर निकले Shubman Gill और Sara Tendulkar

इन दिनों अक्सर Shubman Gill और Sara Tendulkar सुर्खियों में छाए रहते हैं। उनकी डेटिंग की खबरें भी सुर्खियों में बनी रहती है। इसके पीछे छुपी असली सच्चाई के बारे में कोई नहीं जानता। इस दौड़ भाग भरी दुनिया में सब एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ही फॉलो करते रहते हैं। शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। उनसे यह पता चल रहा है, कि यह दोनों लंदन में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। जहां सारा तेंदुलकर अपने परिवार के साथ और शुभमन गिल ईशान किशन के साथ छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं।

क्या दोनों एक साथ उठा रहे हैं छुट्टियों का आनंद

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर द्वारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी लोकेशन नहीं शेयर की गई है। ऐसे में किसी निश्चित दावेदारी के साथ यह स्पष्ट तो नहीं कहा जा सकता, कि यह दोनों एक दूसरे के साथ ही अपनी छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं। लेकिन तस्वीरें देख इस बात का अंदाजा लगाया गया है कि जहां सारा तेंदुलकर अपने परिवार के साथ वही शुभमन गिल भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं।

BCCI ने शुभमन पर लगाया जुर्माना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें शुभमन गिल से सबकी खास उम्मीदें लगी हुई थी, लेकिन दोनों ही पारियों में शुभमन अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल के आउट होने के बाद काफी विवाद भी हुआ, जिसके चलते बीसीसीआई द्वारा शुभमन गिल पर जुर्माना भी लगाया गया।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन

शुभमन गिल इस समय अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले आईपीएल में शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर सबसे अधिक रन बनाए और पर्पल कैप विजेता भी बने। इस सीजन शुभमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 शतकों के साथ 890 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ा है, और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में भी शतक जड़ चुके हैं।

आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की तरफ से शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं, उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया प्रिंस भी कहा जाता है।

Read Also:-WTC Final 2023 में खेलें यह 3 खिलाड़ी जल्द ही ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास