डेब्यू में Tilak Verma ने दो छक्कों से किया करियर का आगाज, सूर्यकुमार को छोड़ा कहीं पीछे

कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज Tilak Verma को उनके डेब्यू के दौरान एक खास सलाह दी थी। मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा को भारतीय टीम की कैप देते हुए कहा कि जैसा अभी तक प्रदर्शन दिखाया है, वैसा ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बरकरार रखना। बस इससे कुछ अलग करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। तिलक वर्मा ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहचान बनाई। तिलक वर्मा ने हार्दिक पांड्या की कही हुई बातों का अनुसरण करते हुए अपने बल्ले से ऐसा ही दमदार प्रदर्शन किया। कि सूर्यकुमार यादव भी उसकी बल्लेबाजी के आगे कहीं पीछे रह गए।

गुरुवार 3 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा द्वारा पदार्पण किया गया। तिलक वर्मा ने तो किसी भी फॉर्मेट में पहली बार ही मैच खेलने के लिए कदम रखा था, और अपने चयन को कई मायनों तक तो तिलक वर्मा ने सही साबित कर दिखाया।

मैदान पर आते ही जड़ दिया छक्का

बल्लेबाजी से पहले तिलक वर्मा ने फील्डिंग में दो शानदार कैच लपक कर अपना प्रभाव जमा दिया था, लेकिन उन्हे असली प्रभाव तो बल्लेबाजी में दिखाना था। ईशान किशन का जैसे ही विकेट गिरा, 20 वर्षीय तिलक शर्मा ने क्रीज पर आते हुए मोर्चा संभाला और पहली गेंद को उन्होंने बिना किन्हीं मशक्कतों के खेला, लेकिन उसमें वह एक भी रन नहीं ले सके वही अगले ही ओवर में फिर अल्जारी जोसेफ से उनका आमना-सामना हुआ और अपनी दूसरी गेंद खेल रहे तिलक वर्मा ने आक्रमक शार्ट जड़ते हुए छक्का जड़ दिया।

तिलक वर्मा का यह विस्फोटक शार्ट देख अल्जारी जोसेफ आश्चर्यचकित रह गए, तिलक वर्मा ने अपने इस शानदार आगाज से सूर्यकुमार यादव को टी20 में उनकी पहली पारी की याद दिला दी, क्योंकि साल 2021 में सूर्यकुमार यादव ने भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन कर दिखाया था। जब इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच के समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार अपनी पहली ही पारी में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का जड़ बैठे थे।

सूर्यकुमार यादव को भी छोड़ दिया पीछे

अभी तिलक वर्मा इतने पर नहीं रुके और उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी कहीं पीछे छोड़ दिया। जोसेफ ने जैसे ही अगली गेंद शार्ट पिच पर डाली तिलक वर्मा एक बार फिर से फुल शॉट जड़ते हुए छक्का जड़ बैठे, यानी अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली तीनों गेंदों पर तिलक वर्मा दो बेहतरीन छक्के जड़ने में कामयाब रहे। वह इस दौरान शानदार पारी खेल रहे थे, लेकिन 11 ओवर में आउट हो गए और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन मात्र 22 गेंदों में उन्होंने 39 रन बनाकर आने वाले समय को बेहतर शुरुआत दिलाई।

Read Also:-IND vs WI :- पहले ही मैच में मिली शिकस्त के बाद भड़क उठे हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा