IND vs WI :- पहले ही मैच में मिली शिकस्त के बाद भड़क उठे हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND vs WI :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त (गुरुवार) को T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को काफी हल्के में आंका। जिसके चलते वेस्टइंडीज इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 रनों से हराने में कामयाब रहा। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या सहित शुभमन गिल, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे बहुत से खिलाड़ियों ने अपने खेल की जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभाया। जिसका हर्जाना उन्हें टीम की हार के रूप में भुगतना पड़ा। हार के बाद भारतीय कप्तान ने क्या कहा आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

विकट खोना पड़ गया काफी महंगा

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बोलते हुए भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि,

‘हम लक्ष्य का पीछा करने में सही साबित नहीं हुए, हमसे कुछ गलतियां हुई, जिसके कारण हम यह मैच गंवा बैठे। एक युवा टीम गलतियां करती रहेगी और हम सीख लेंगे। अभी आगे 4 गेम अच्छे हैं, अगर T20 क्रिकेट में 8 विकेट खो देते हैं तो आपके लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। कुछ ही झटकों में खेल की गति बदल सकती है, जब हम अपने कुछ विकेट खो बैठे तो उन्होंने हमें रोक दिया।’

तीन स्पिनर और तिलक वर्मा पर हार्दिक पांड्या ने दिया बयान

हार्दिक पांड्या ने युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में इस मैच में तीन स्पिनरों के खिलाने पर बताया कि,

‘यह स्पिनरों से अधिक संबंधित था. हम दोनों कलाईयों को मौका देना चाहते थे. मुकेश (कुमार) – वेस्टइंडीज में इन दो सप्ताहों के लिए – तीनों प्रारूपों में पदार्पण करना वास्तव में अच्छा है. उन्होंने एक के बाद एक कुछ ओवर फेंके. तिलक – देखने में बहुत सुखदायक रहा. आत्मविश्वास और निडरता है. वे भारत के लिए चमत्कार करने जा रहे हैं.’

ऐसा रहा मैच का हाल

पहले T20 मैच में ही हार्दिक पांड्या दुर्भाग्य साली साबित हुए, और टॉस गंवा बैठे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान रोवमैन पॉवेल द्वारा सबसे अधिक रन बनाए गए। वह 33 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की सहायता से 48 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं निकोलस पूरन द्वारा 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई वेस्टइंडीज इन दोनों की उपयोगी पारियों की सहायता से 149 रन बनाने में कामयाब रही।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज को काफी हल्के हाथों में लेने की भूल कर बैठे, जिसके चलते तिलक वर्मा को छोड़ किसी भी बल्लेबाज द्वारा 25 रन तक के आंकड़े को नहीं छुआ जा सका जिसका नतीजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा और 4 रनों से इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी।

Read Also:-20 साल का यह युवा मिस्टर 360 के करियर पर पड़ गया भारी, अब Team India में नहीं मिलेगा मौका