ICC के नंबर 1 T20 बल्लेबाज बन चुके तीन भारतीय क्रिकेटर
ICC के नंबर 1 T20 बल्लेबाज बन चुके ये 3 भारतीय क्रिकेटर, बल्ले से लगातार धमाल मचाने का रखते हैं दम

इस समय T20 क्रिकेट का बोलबाला छाया हुआ है, जो दर्शकों के लिए सबसे लोकप्रिय और मनोरंजक प्रारूप के रूप में उभरने के लिए वनडे और Test Cricket को भी पीछे छोड़ चुका है। अगर T20 प्रारूप की बात करें तो इस सूची में भारतीय बल्लेबाजों का नाम सबसे ऊपर शामिल है।

लंबे समय से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को T20 संस्करण के दौरान हावी होते देखा गया है जिनमें से कुछ भारतीय बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो T20 आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए। तो आज हम आपको आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो अब तक आईसीसी की T20 बल्लेबाजी रैंकिंग के दौरान नंबर एक पर मौजूद रहे।

विराट कोहली

अब तक आईसीसी के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बन चुके विराट कोहली इस लिस्ट पर टॉप पर काबिज है। इस प्रारूप में मौजूद यह महान टी20 बल्लेबाज विराट कोहली इस प्रारूप के मास्टर रह चुके हैं।

भारत के पूर्व कप्तान कोहली द्वारा 2014 में अपनी हाईएस्ट रेटिंग 897 हासिल की गई थी। मौजूदा समय में T20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में विराट सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। अभी हाल ही में उनके द्वारा महेला जयवर्धने को पछाड़ कर T20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया गया है। T20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्डकप के दौरान विराट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, और एक और अवार्ड हासिल करने के लिए विराट पूर्ण रूप से तैयारियों में‌ जुटे पड़े हैं।

सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में अभी हाल ही में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत के लिए पदार्पण करने के लिए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज SKY को भारत के लिए पदार्पण करना पड़ा। हालांकि डेब्यू के बाद प्रारूप में उनके द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, और हाल ही में वह नंबर एक बल्लेबाज भी बन गए।

आसानी से रन बनाने की काबिलियत रखने वाले SKY का स्ट्राइक रेट भी बेहद शानदार रहा है। उनका प्रभाव इस प्रारूप में बहुत ही शानदार है। उनकी सबसे अच्छी ताकत इनके खिलाफ उनका खेल और सभी प्रकार के गेंदबाजी के खिलाफ रेंज है। लंबे समय तक भारत को अपनी इसी फॉर्म में रहने के लिए इस खिलाड़ी की आवश्यकता अवश्य होगी।

गौतम गंभीर

आईसीसी के टॉप बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचाने वाले गौतम गंभीर पहले भारतीय क्रिकेटर थे। उनकी उस पारी द्वारा भी एक अहम भूमिका उन्हें टॉप स्थान पर पहुंचाने में निभाई गई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज गौतम गंभीर को टॉप पर जाने के लिए 723 अंक प्राप्त हुए थे। जब गंभीर द्वारा ग्रीम स्मिथ, रिकी पोटिंग और क्रिस गेल को पछाड़ दिया गया था।

T20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल के दौरान खब्बू बल्लेबाज अपनी महत्वपूर्ण पारी निभाने में कामयाब रहा। यह पारी उन्हें टॉप में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कामयाब रही। गंभीर द्वारा आईपीएल के दौरान भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप T20 बल्लेबाजों में से एक के रूप में सन्यास लिया गया। उनके टीम से संन्यास लेने के बाद भारत को एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की तलाश है। जिसके द्वारा भारत के लिए T20 अंतरराष्ट्रीय कंसिस्टेंसी से प्रदर्शन किया गया।

Read Also:-IND vs ZIM: “मेरा प्लान काफी क्लियर था कि…..”, मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने बताया कैसे करते हैं इतनी शानदार बल्लेबाजी