सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव: T20 World Cup के सुपर 12 का आखिरी मुकाबला खेलते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी दस्तक दे दी है। मेलबर्न के ग्राउंड में ये मुकाबला खेला जा चुका है जहां टीम इंडिया ने अपनी धाक जमाते हुए 71 रनों के साथ इस शानदार जीत को अपने नाम किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 186 रनों का बड़ा स्कोर जिम्बाम्वे को दिया जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम इस को हासिल करने में नाकामयाब हो रही और महज 115 रन ही बना पाई।

वहीं भारत ने 71 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। हालांकि इस मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Read More : IND vs ZIM: जिम्बाम्वे को हरा सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, केएल राहुल और सूर्या की पारी ने जीता हिन्दुस्तान का दिल

सूर्यकुमार यादव को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का ख़िताब

सूर्यकुमार यादव  ने मैच प्रेजेंटेशन में अपनी पारी को लेकर खुलकर बात की-

“मुझे ऐसा लगता है कि जब भी मैं और हार्दिक बल्लेबाजी करते हैं। तो हमारी चीजें बिल्कुल साफ होती हैं। हमने अपने बड़े बड़े शॉट खेला शुरू की और हम नहीं रुके। टीम में माहौल बहुत ज्यादा अच्छा है और नॉकआउट के लिए तैयारी बहुत अच्छी है। मेरा प्लान काफी क्लियर होता है कि मुझे क्या और कैसे करना है मैं कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करता हूं मैं नेट में भी इसी तरीके से ही बल्लेबाजी करता हूं।”

“ऐसी बल्लेबाजी करना वास्तव में मुझे बहुत अच्छा अनुभव है। हालांकि जब मैं बल्लेबाजी करने आता हूं तो हमेशा यही सोचता हूं कि आपको हमेशा जीरो से अपनी शुरुआत करनी है हमारे लिए हमारे मैच को देखने के लिए ही यहां पर दर्शक आते हैं। इस तरह हमारा समर्थन करते हुए देखना मुझे बहुत अच्छा लगता है”

सूर्या  ने खेली शानदार पारी

जिंबाब्वे के खिलाफ एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उगलते हुए दिखाई दिया। जैसे ही सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आएं। उन्होंने मैच का रुख ही पूरी तरीके से बदल दिया। सूर्या ने शानदार तरीके से खेल दिखाते हुए महज 25 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते टीम इंडिया को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में काफी मदद मिली। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के मैदान का समा बांधा हो। वह कई बार अपने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते के मैदान में देख चुके हैं। अपनी बल्लेबाजी के बलबूते पर टीम को जीत भी दिला चुके हैं।

Read More : POINTS TABLE: पाकिस्तान अभी भी नहीं छोड़ रहा रहा है टीम इंडिया का पीछा, सेमीफाइनल की रेस में बन सकता है गले की हड्डी