टेस्ट क्रिकेट को मिला अगला सूर्या, BCCI ने दिया बड़ा मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की तरफ से खेलता आएगा नजर

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार जंग जारी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की गई है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए मुंबई से खेलने वाले 25 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज जो सूर्य कुमार के जैसी आक्रमक बल्लेबाजी करता है, को मौका दिया जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर कौन है यह बल्लेबाज और इसे क्यों टीम में मिल सकती है जगह।

सरफराज खान को मिल सकता है मौका

25 वर्षीय सरफराज खान लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद अब तक भारतीय टीम में खेलने का उन्हें मौका नहीं मिल सका। साल की शुरुआत में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान सरफराज के नाम पर जोरदार चर्चा हो रही थी, लेकिन उसके बावजूद भी उनका चयन नहीं किया गया। इसी साल भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके लिए जोरदार तैयारियों पर विशेष ध्यान देते हुए भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मुकाबले खेलने हैं। टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में सरफराज खान का चयन किया जा सकता है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भी टीम में सरफराज खान को शामिल करने की मांग उठाई गई थी, लेकिन उस समय उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दे दिया गया था।

सूर्या के जैसे ही खेलने का रखता है अंदाज

T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने खेलने की शैली को लेकर पूरी दुनिया भर में पॉपुलर हैं। वह ऐसे शॉट्स खेलते हुए चौके और छक्के जड़ने की काबिलियत रखते हैं, जिसके बारे में किसी साधारण खिलाड़ी के द्वारा विचार भी नहीं किया जा सकता। कुछ ऐसे ही शॉर्ट्स कई बार घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान को भी लगाते देखा गया है।

जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सरफराज खान आईपीएल के दौरान खेलते थे, तब उन्होंने अंत में आकर इस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की शुरुआत की थी।

घरेलू क्रिकेट में है बेहतरीन रिकॉर्ड

साल 2014 में मुंबई के इस दमदार क्रिकेटर ने अपना फर्स्ट क्लास पदार्पण किया था, तबसे लेकर अब तक सरफराज खान द्वारा कुल 37 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 79.65 की औसत से वह बल्लेबाजी करते हुए 13 शतक और 9 अर्धशतको की सहायता से 3505 रन बनाने में कामयाब रहा। सरफराज 39.08 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाने में कामयाब रहे हैं, जिनमें दो शतक भी मौजूद हैं।

Read Also:-Team India : आयरलैंड के खिलाफ भारत की C टीम खेलेगी सीरीज , ऋतुराज करेंगे कप्तानी, 13 खिलाड़ियों को मिलेगा पदार्पण का मौका