Team India : आयरलैंड के खिलाफ भारत की C टीम खेलेगी सीरीज , ऋतुराज करेंगे कप्तानी, 13 खिलाड़ियों को मिलेगा पदार्पण का मौका

Team India : आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही है, जिसके चलते भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसके बाद अभी भारतीय टीम कई और दौरो पर जाएगी। आईपीएल के बाद खिलाड़ियों को तनिक भी आराम करने का मौका नहीं मिला और वह इंग्लैंड दौरे पर WTC Final खेलने पहुंच गए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में विचार कर रही है, जिसके चलते वह आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे पर भेजने का मन बना सकती है।

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड तैयार

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा इस साल आयरलैंड सीरीज पर नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों को भेजने पर विचार किया जा रहा है। आयरलैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम के सभी ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका दिया जाएगा। वहीं इस आयरलैंड सीरीज में कप्तानी की बागडोर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड संभालते नजर आएंगे।

इसके साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम की उप कप्तानी का पद संभालते नजर आएंगे। अभी भारतीय टीम में हर जगह सिर्फ श्रीकर भरत को ही भेजा जा रहा है, जिसके चलते उन्हें तनिक भी आराम नहीं मिल पा रहा है। लेकिन आयरलैंड सीरीज के दौरान भरत को आराम देकर जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।

तिलक वर्मा और तुषार पांडे करेंगे दमदार प्रदर्शन

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए पूरी भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों में प्लेइंग इलेवन में दो खिलाड़ियों के सबसे अधिक होने के चांसेस नजर आ रहे हैं। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के 16वे सीजन में आक्रमण प्रदर्शन कर अपने बल्ले से कोहराम मचाया था, उन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम तिलक वर्मा का शामिल है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया।

जब भी मुंबई इंडियंस मैच के जाल में फंसी नजर आई, तिलक वर्मा ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से उसे बाहर निकाल लिया। आईपीएल सीजन में उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में वह 164.11 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं अगर बात तुषार देशपांडे के बारे में की जाए, तो चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जिताने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 9.92 इकॉनमी से 21 विकेट हासिल किए। ऐसी स्थिति में आयरलैंड दौरे पर यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए एक गेमचेंजर के रूप में साबित हो सकता है।

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मयंक डागर, सुयश शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, मोहसिन खान और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।

Read Also:-WTC Final के तीसरे दिन बने कुल 11 बड़े रिकॉर्डस, जहां अजिंक्य रहाणे ने की दमदार वापसी, वही जडेजा रच बैठे इतिहास