WTC Final 2023 से पहले टीम इंडिया पर मरणाया संकट, दोहरा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हुए चोटिल

आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) मुकाबला शुरू हो जाएगा, जोकि इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड में तैयारियां शुरू हो गई है, और भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी भी वहां पहुंच चुके हैं। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया में केएल राहुल के रिप्लेसमेंट पर शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आंख में चोट आ गई है। आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में ईशान किशन की आंख में काफी चोट आ गई है।

ऐसी लगी चोट

आईपीएल 2023 के दौरान शुक्रवार 26 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टायंटस के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से मुंबई इंडियंस को हरा दिया। वहीं मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी भी इस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों में सबसे अधिक गंभीर चोट विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आई है।

यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 16वें ओवर के बाद घटित हुई। जब अपना ओवर पूरा करने के बाद क्रिस जॉर्डन कैप पहन रहे थे, तो उसी समय ईशान किशन उनके बगल से गुजरते हैं, और उनकी आंख में उनकी कोहनी लग जाती है। ईशान किशन जार्डन से टकराने के तुरंत बाद वही बैठ जाते हैं। उसी समय फिजिओ मैदान पर आए और सलामी बल्लेबाज को मैदान से बाहर ले गए।

ईशान किशन ने नहीं की बल्लेबाजी

ईशान किशन को इतनी अधिक गंभीर चोट आई है, कि वह उसके बाद पूरे मैच से ही बाहर हो गए। यहां तक ईशान किशन दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं उतरे, और उनके स्थान पर विष्णु विनोद को कनेक्शन सब्सीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया। मैच समाप्त होने के बाद मैदान पर ईशान किशन को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते अवश्य देखा गया, लेकिन अब तक उनकी चोट पर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ईशान किशन को केएल राहुल के स्थान पर शामिल किया गया था, और वह इस मुकाबले का अहम हिस्सा भी हैं। अगर उनकी चोट में कोई सुधार नहीं नजर आता है, तो भारतीय टीम के लिए काफी बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। भारत के लिए ईशान किशन ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि ईशान किशन के नाम वनडे में दोहरा शतक दर्ज है वही उनका डोमेस्टिक का रिकॉर्ड भी काफी बेहतर रहा है।

WTC Final के लिए चयनित भारतीय टीम

WTC Final के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IPL 2023 : कोहली और धवन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अब शुभमन गिल का नाम, लगातार दो शतक जड़ मचाया धमाल