IPL 2023 : कोहली और धवन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अब शुभमन गिल का नाम, लगातार दो शतक जड़ मचाया धमाल

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में शतक जड़ दिया। आईपीएल सीजन में यह शुभमन का तीसरा शतक रहा। 60 गेंदों पर यह धाकड़ बल्लेबाज 129 रन बनाने में कामयाब रहा। इसके साथ-साथ उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 10 छक्के भी जड़े हैं

इस सीजन जड़े तीन शतक

शुभमन गिल ने क्वालीफायर मुकाबले में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों पर अपना शतक बना लिया है। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 4 चौके भी लगाए। इससे पहले यह ताबड़तोड़ बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 101 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 104 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल चुका है। वही लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान शुभमन मात्र 6 रनों से अपने शतक तक पहुंचने से चूक गए।

गिल से पहले इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

शुभमन गिल आईपीएल सीजन में लगातार दो बार शतक जड़ते हुए विराट कोहली और शिखर धवन के ग्रुप में शामिल हो गए हैं‌। वह ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, और शिखर धवन और जॉस बटलर आईपीएल के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ चुके हैं।

कैसा रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात की जाए, तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी करने उतरे। वही पहले खेलते हुए गुजरात 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाने में कामयाब रही। क्वालीफायर दो के मुकाबले में जो भी टीम बेहतर खेलेगी वही जीत कर सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी। इस आईपीएल सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read Also:-Team India : भारत – अफगानिस्तान वनडे सीरीज पर मरणाए संकट के बादल, जल्द ले सकता है BCCI रद्द करने का फैसला