वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार Team India, 15 सदस्यों में 6 नए खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद Team India ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। उसके बाद अफगानिस्तान के साथ उसकी भिड़ंत होगी। फिर टीम अपने अगले लक्ष्य वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के अतिरिक्त दो टेस्ट मैच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस मुकाबले की शुरुआत 12 जुलाई से हो जाएगी। अभी इस बात की बीसीसीआई की तरफ से किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

भारतीय टीम के विजी शेड्यूल के चलते कयास लगाए जा रहे हैं, कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में कई युवा खिलाड़ियों को पदार्पण करने का मौका दिया जा सकता है।

यह युवा खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं खेलने के हकदार

मोहित शर्मा और रिंकू सिंह

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात की जाए, तो जहां भारतीय टीम के सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी एक के बाद एक बड़े जूनियर टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त है। वहीं आईपीएल 2023 के दौरान जिन युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया है, उन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में मौका दिया जा सकता है।

मोहित शर्मा केआईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है, कि मोहित शर्मा को इस सीरीज में शामिल किया जा सकता है। वही बात रिंकू सिंह की की जाए, तो केकेआर की तरफ से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन के चलते टीम को कई मुकाबले जिताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया है जिसके चलते उन्हें भी वेस्टइंडीज सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है, क्योंकि आईपीएल 2023 के मुकाबले में राजस्थान टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर न सिर्फ सबको अपनी तरफ आकर्षित किया बल्कि 12 मैचों में वह 575 रन भी बनाने में भी कामयाब रहा। इस दौरान उनके नाम एक शतक भी दर्ज है। अगर मुकेश कुमार की बात करें, तो आईपीएल के 16वे सीजन में मुकेश कुमार 10 मुकाबले खेलते हुए 326 रन बनाने में कामयाब रहे।

तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई

आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले तिलक वर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। यह खिलाड़ी 10 मुकाबले खेलते हुए 153.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 700 रन बनाने में कामयाब रहा। उसके बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा सकता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा को टीम में मौका दिया जा सकता है।

आईपीएल के‌ 16वें सीजन में रवि बिश्नोई ने 14 मुकाबले खेलते हुए 18.93 की स्ट्राइक रेट से 24.47 की औसत के साथ 16 विकेट लेने का कारनामा किया है, उन्हें भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका दिया जा सकता है।

भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, उमेश यादव, मो. शमी, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं।

Read Also:-Rohit Sharma की कप्तानी खत्म होने की कगार पर, उनके बाद यह 3 बन सकते हैं कप्तानी के प्रबल दावेदार