Team India
इन पांच क्रिकेटरों के कंधों पर टिकी Team India से डरती है सभी दिग्गज टीमें

मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) की गिनती दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में होती है। पिछले कुछ सालों के दौरान बड़ी-बड़ी टीमों को उनकी ही सरजमीं पर जाकर टीम इंडिया शिकस्त दे चुकी है। इस टीम में एक से बढ़कर एक ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, और इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर टीम की मजबूती और ताकत भी बरकरार है। मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) में पांच ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके दम पर भारतीय टीम टिकी हुई है। जब इन खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने में कोई चूक हो जाती है, तो टीम इंडिया के कदम लड़खड़ाने लगते हैं।

Team India के ये 5 धुरंधर

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भारतीय टीम (Team India) के महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते हैं। जब किसी भी मैच के दौरान रोहित बल्ले से फ्लॉप साबित होते हैं, तो उस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया का जीत हासिल करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

केएल राहुल

मौजूदा समय में केएल राहुल भारतीय टीम के लिए मजबूत स्तंभ का काम करते हैं। भारतीय टीम (Team India) के लिए यह बल्लेबाज ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम तक कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। किसी भी परिस्थिति में टीम इंडिया को संभालने की पूर्ण काबिलियत इस बल्लेबाज में मौजूद है।

हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद से भारतीय टीम में काफी मजबूती आ गई है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों में भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करने का काम हार्दिक पांड्या के द्वारा किया जाता है।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी की ताकत जसप्रीत बुमराह के बिना इस समय टीम इंडिया की कल्पना करना बेहद मुश्किल हो जाता है। हर बड़े टूर्नामेंट के दौरान भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। और तीनों ही फॉर्मेट के दौरान उनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन भी किया जाता है।

ऋषभ पंत

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उनके द्वारा विकेट के पीछे रहकर खिलाड़ियों को निर्देश दिया जाता है।‌ इसके साथ साथ बल्ले से भी वह कमाल की पारियो के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हैं।

Read Also:-जब ईशान किशन ने फैन की रिक्वेस्ट को किया पूरा, तब देखने लायक था शार्दुल ठाकुर का रिएक्शन, देखें वीडियो