ईशान किशन
जब ईशान किशन ने फैन की रिक्वेस्ट को किया पूरा, तब देखने लायक था शार्दुल ठाकुर का रिएक्शन, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से करारी हार दी है और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 के साथ बराबरी की है। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया प्लेयर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जिताने का काम किया। वहीं अपने होम ग्राउंड रांची में खेल रहे ईशान किशन ने तो अपनी बल्लेबाजी से ना सिर्फ सबको प्रभावित किया। बल्कि वह सिर्फ 7 रन से अपने शतक लगाने से भी चूक गए। भले ही ईशान किशन शतक बनाने से चूक गए हो लेकिन इस दौरान वह अपने फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे।

Read More : वाइड समझकर छोड़ दी गेंद, मैदान में उड़ी शार्दुल ठाकुर की गिल्लियां, देखें वीडियो

ईशान किशन ने फैंस को दिए जमकर ऑटोग्राफ

84 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेलने वाली ईशान किशन ने मैच के बाद बेहद साधारण तरीके से फैंस के बीच जाकर उन्हें ऑटोग्राफ दिए उनके साथ बातचीत की और खूब फोटो भी खिंचवाई। इस बीच एक फैन ने उन्हें तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के लिए एक खास मैसेज का नोट दिया और यह मैसेज जब ईशान किशन ने शार्दुल को दिया तो शार्दुल का रिएक्शन देखने लायक था। उस नोट को लेकर के वह बेहद खुश दिखाई दिए जिसका एक वीडियो खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बीसीसीआई ने शेयर किया यह खास वीडियो

हालांकि इस पूरे इंटरेक्शन का वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें ईशान ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि रांची में सिर्फ मुझे ही प्यार मिलता है। बल्कि यहां पर सारे खिलाड़ियों के लिए प्यार है। जिस शिद्दत से उसने मुझे बोला कि प्लीज यह शार्दुल को दे दीजिएगा ना तो मैंने कहा ना भाई मैं दे दूंगा।

हालांकि इस वीडियो को आप आखिर तक देख सकते हैं कि किस तरीके से ईशान किशन बोलो शार्दुल को देते हैं और शायद उनको यकीन नहीं होता है कि वह इस पर उन्हें इतना भी प्यार कर सकता है। जिसके बाद वो कैमरे के सामने उस नोट के साथ पोज देत हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।

आज खेला जाएगा वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन इन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर यानि की आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली पहुंच चुके हैं।ऐसे में यक़ीनन भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतकर वनडे सीरीज का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। फिलहाल दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है दूसरे मैच के दौरान ईशन किशन और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत के शिखर पर पहुंचाया था ।

Read More : साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से भी नहीं मिली जगह तो छलका पृथ्वी शॉ का दर्द, रन बनाने के बावजूद भी नहीं मिल रही टीम में जगह