IND VS NZ :“हां वहां मेरी गलती थी” सूर्यकुमार यादव ने अपनी ईमानदारी से बनाया सबको अपना दीवाना, मिला MOM का ख़िताब
IND VS NZ :“हां वहां मेरी गलती थी” सूर्यकुमार यादव ने अपनी ईमानदारी से बनाया सबको अपना दीवाना, मिला MOM का ख़िताब

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा चुका है। जहां टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का चयन किया है। यह फैसला न्यूज़ीलैंड के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बना पाई हैं तो वही जवाब में उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मौका पेश किया और इस सीरीज में 1-1 से बराबरी की है। वहीं इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्या को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया हैं।

Read More : IND VS NZ: भारतीय गेंदबाजों की फिरकी के आगे नाचे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, सीरीज में 1-1 से की बराबरी, 6 विकेट से जीता भारत

सूर्या को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब

प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिलने के बाद सूर्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि –

“जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना बहुत महत्वपूर्ण था। वाशरी के हारने के बाद किसी के लिए खेल को अंत तक ले जाना महत्वपूर्ण था। (वाशिंगटन सुंदर के साथ उनकी मिलीभगत पर) यह मेरी गलती थी, यह निश्चित रूप से एक रन नहीं था, मैं नहीं देख रहा था कि गेंद कहां जा रही है। “

हमें उस ओवर में बस एक हिट की जरूरत थी

सूर्या यहीं नहीं रुकें उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था। हमने नहीं सोचा था कि दूसरी पारी में इस तरह की बारी आएगी लेकिन इससे सामंजस्य बिठाना जरूरी है। हमें उस ओवर में बस एक हिट की जरूरत थी और हमारी नसों को शांत करना बहुत महत्वपूर्ण था। इससे पहले कि हम विजयी रन बना पाते, वह (हार्दिक) आए और मुझसे कहा कि ‘तुम इस गेंद पर फिनिश करने जा रहे हो’ और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।”

99 रन बनाकर ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा। कीवी टीम ने पहले 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए तो वही भारत के खिलाफ टी-20 में न्यूजीलैंड का यह सबसे कम स्कोर है। भारतीय स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए इस ने जहां चार विकेट झटके तो वहीं भारत के लिए स्पिनर्स चाहर ने हीं खाता खोला।

फिन ऐलन जहां 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही डिवोन कॉन्वे भी महज 11 रन ही बना पाए। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 5 रन डेरिल मिचेल ने 8 रन वहीं ब्रेसवेल ने 14 रन टीम के कप्तान ने 19 रनों का योगदान दिया तो वही ईश सोढ़ी 1 रन बनाने में कामयाब हुए। फर्ग्यूसन एक भी रन नहीं बना पाए और शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे।

Read More : भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर