जल्द ही सूर्यकुमार यादव तोड़ देंगे टी20 रैंकिंग का महारिकॉर्ड, हर जगह होगी खिलाड़ी के नाम की गूंज
जल्द ही सूर्यकुमार यादव तोड़ देंगे टी20 रैंकिंग का महारिकॉर्ड, हर जगह होगी खिलाड़ी के नाम की गूंज

रन मशीन शब्द का इस्तेमाल वैसे तो ज्यादातर विराट कोहली के लिए किया जाता है। लेकिन भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अगर रन मशीन के नाम से पुकारा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा। सूर्या जिस तरीके से एक के बाद एक T20 के क्रिकेट में लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सूर्य जल्दी से उस जगह पहुंच जाएंगे जहां आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले दर्शन के लिए ऋषिकेश पहुंचे विराट-अनुष्का, PM मोदी के गुरु के भी किए दर्शन

सूर्यकुमार यादव रच सकते है इतिहास

बता दें कि सूर्य नंबर वन T20 बल्लेबाज हैं और उनके पास कुल 908 रेटिंग पॉइंट है। उसके बाद सूर्या नंबर दो पर मौजूद मोहम्मद रिजवान रेटिंग प्वाइंट के मामले से काफी पीछे नजर आते हैं। हालांकि रिजवान के पास जहां 836 रेटिंग पॉइंट है। वहीं भारत की तरफ से सूर्य से सबसे ज्यादा रेटिंग के मामले में विराट का नंबर आता है। उनकी रेटिंग 897 थी T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रीडिंग की बात की जाए तो इस मामले में पहले स्थान पर इंग्लैंड के डेविड बलान का नंबर आता है।

मलान को पीछे छोड़ सकते हैं सुर्या

हालांकि मलान T20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर वन बैटर है। जब उनकी रेटिंग 815 पहुंच गई थी सूर्य के पास इस मुकाबले में मलाला को पीछे छोड़ने का काफी अच्छा मौका है। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी है। सूर्या अगर मुकाबले में रनों का अंबार लगा देते हैं तो वह 816 रेटिंग प्वाइंट तक आसानी से पहुंच जाएंगे और वैसा करने में कामयाब रहते हैं तो T20 क्रिकेट में इतिहास रच देंगे।

टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज है सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं उन्होंने अब तक 47 सीटों के मुकाबले खेलते हुए 47 की औसत के साथ बल्लेबाजी की है और 1651 अपने नाम किए हैं। जिसमें के खिलाड़ी के नाम पर 3 शानदार शतक और 13 अर्धशतक की पारियां भी शामिल है। सूर्य भी T20 में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वह अपनी रैंकिंग की सर्वोच्च पर चल रहे हैं।

Read More : ” तुम्हें विराट और रोहित को हराना हैं ” द्रविड़ ने दी शुभमन गिल को सलाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो