टीम इंडिया से जल्दी साफ़ होगा इस खिलाड़ी का पत्ता, संजू सैमसन की होगी वापसी!
टीम इंडिया से जल्दी साफ़ होगा इस खिलाड़ी का पत्ता, संजू सैमसन की होगी वापसी!

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत ने हाल ही में अपने घर में एक के बाद एक सीरीज जीतकर अपने हौसले को और बुलंद किया है। हालांकि इस सीरीज में जहां भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने अहम किरदार निभाया है तो वहीं इसमें शुभमन गिल शिवम मावी उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। लेकिन इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है। जो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और जल्द ही इन खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है।

Read More : भारतीय टीम टूटा दुखों का पहाड़, चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक

टीम से साफ हो सकता है किशन का पत्ता

इन दिनों भारत कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनका खराब प्रदर्शन वह टी20 खेलते हुए महज 24 रन ही बना पाए थे और यह सिर्फ तीन टी-20 मुकाबलों का ही नहीं बल्कि इससे पहले भी वह खराब फॉर्म से गुजर चुके हैं। वहीं 14 पारियों में सिर्फ 14.28 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। हालांकि ईशान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कुछ नहीं कर पाए थे और तीन मैचों में खिलाड़ी एक भी अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब नहीं हुए थे। यही वजह है कि उन्हें जल्द ही टीम से बाहर कर दिया गया था।

यह खिलाड़ी बनेंगे ईशान का रिप्लेसमेंट

ईशान किशन के खराब फॉर्म का फायदा संजू सैमसन को मिल सकता है। भारतीय टीम ईशान किशन की जगह संजू को मौका दे सकती है। वहीं संजू टी20 और वनडे मुकाबलों में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं। वे कई मैचों में भारत को भी जीत दिला चुके हैं इसके अलावा आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है खिलाड़ी

संजू सैमसन ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। जहां वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद से ही वह लगातार टीम से बाहर हो गए थे। वहीं इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में भी नहीं चुना गया। फ़िलहाल ये खिलाड़ी चोट से रिकवर हो चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Read More : टूटे हाथ के साथ क्रिकेट के मैदान पर दिखाया बल्लेबाजी का हुनर , एक हाथ से लगाए शॉट