भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा चुका है। सीरीज के पहले और दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत को अपने नाम किया था। तो वहीं आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के प्रदर्शन काफी खराब रहा। तीसरा मुकाबला आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। जिसमें जीत साउथ अफ्रीका टीम की हुई हालांकि इस मुकाबले के दौरान अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया जिसकी बदौलत उन्हें जीत हासिल हुई।
Read More : T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम देख गुस्साएं कांग्रेस नेता, BCCI पर निकाली अपनी भड़ास
रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के 227 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए वापस पैवेलियन की तरफ निकल गए थे। टीम इंडिया के कप्तान इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर अब तक इंटरनेशनल मैचों में चार बार बिना रन बनाए वापस पवेलियन जा चुके हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। जबकि टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
बतौर कप्तान तीन बार जीरो पर आउट हो चुके हैं विराट कोहली
दरअसल विराट कोहली बतौर कप्तान तीन बार बिना कोई रन बनाए विकेट गवां चुके हैं। जबकि शिखर धवन बतौर कप्तान एक बार जीरो पर रन बनाकर वापस लौटे हैं और वही टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 62 पारियों में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी की है। लेकिन कभी जीरो पर आउट नहीं हुए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच की बात करें। तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने शानदार तरीके से टीम इंडिया को 227 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया महज 178 रन ही बना पाई।
Read More : BCCI ने वनडे के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, जानिए कौन क्रिकेटर है शामिल