2022 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल हुआ जारी जानिए कब, कहां और किस देश में होंगे मैच
2022 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल हुआ जारी जानिए कब, कहां और किस देश में होंगे मैच

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है अब भारतीय टीम को वनडे के लिए घोषित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा शुक्रवार को टीम का एलान किया। केएल राहुल टीम इंडिया के नए कप्तान बनाए गए हैं। जैसा कि हम लोग जानते हैं रोहित शर्मा के चोट लगी हुई है जिसके कारण वहां साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए। चोट के चलते रोहित शर्मा वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नए उपकप्तान होंगे। केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान और उपकप्तान बनाया गया है उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

रविचंद्रन अश्विन की चार साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। चंदन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था अब उनकी वापसी हो गई है अब वनडे टीम में खेलेंगे ।18 सदस्यीय वनडे टीम में छह बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर, दो स्पिनर और छह तेज गेंदबाज हैं। चयनकर्ताओं ने यह टीम 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चुनी है। 2023 वनडे विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा। यह टीम के लिए बेहद खुश करने की बात है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी इस मैच के शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन है। अब टीम इंडिया बस तैयारी करें।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंंडिया

वनडे टीम में भारतीय टीम के एक से एक धुरंधरी खिलाड़ी हैं।

बल्लेबाज- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर

विकेटकीपर- ऋषभ पंत, ईशान किशन

ऑलराउंडर- वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर

स्पिनर- युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन

तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज टीम के सभी खिलाड़ी शानदार तरीके से खेलते हैं और अपनी जिम्मेदारियों को बहुत शानदार इसे निभाते हैं।

वेंकटेश अय्यर वनडे टीम में नया चेहरा

वेंकटेश अय्यर को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर टीम में नया चेहरा होंगे। उनके चर्चे टीम इंडिया में पहले काफी नहीं है वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरी बार किसी और कप्तान के अंदर वनडे खेलते दिखेंगे वैसे तो भारतीय क्रिकेटर के कप्तान विराट कोहली हैं लेकिन वहां अब केएल राहुल की कप्तानी में खेलेंगे। इससे पहले कोहली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं। जब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे तभी उन्होंने खेला था इसके बाद अब यह दूसरी बार है। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे। चोट लगने की वजह से वह इस वक्त खेल नहीं रहे हैं उनकी कमी टीम इंडिया को खलेगी ।भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं चोट के कारण नहीं खिलाया गया है उनकी कमी भारतीय टीम को खलेगी।

इन तीन नए नामों पर भी किया गया विचार

वनडे सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले नए खिलाड़ी ऋषि धवन, रवि बिश्नोई और शाहरुख खान के नामों पर विचार किया गया, लेकिन उनकी टीम में जगह नहीं बन पाई। और उन्हें भारतीय टीम में नहीं रखा है

आईपीएल में कप्तानी कर चुके

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। बुमराह को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। राहुल की गैरमौजूदगी में बुमराह कप्तानी करेंगे। क्या कोई छोटी बात नहीं है इस जिम्मेदारी को बेहद सावधानी पूर्वक निभाना होगा। ऋतुराज गायकवाड़ भी वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्हें भी टीम में जगह दे दी गई है वह भी इस टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।

वह श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेली गई वनडे सीरीज में टीम में शामिल थे। ऋतुराज हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में थे। इन्होंने बहुत अच्छी तरीके से खेला ।उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार शतक लगाए थे। वह धवन और राहुल के बैकअप होंगे। अगर ऐसी कोई भी संभावना होती है इन दोनों की चोट लग गई है तो इन्हें खिलाया जाएगा इन दोनों में से किसी एक के चोटिल होने पर ऋतुराज ओपनिंग करते दिखेंगे।

कोहली पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

कोहली को भी जिम्मेदारी दी गई है जिम्मेदारी को बेहद अच्छी तरीके से निभाएंगे। मध्यक्रम की जिम्मेदारी कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत पर होगी। पंत के कवर के तौर पर ईशान किशन को भी जगह मिली है। वहीं, टीम के पास अश्विन के अलावा युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिनर होंगे। टीम में छह स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। यह तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे इसमें बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध, शार्दुल और सिराज शामिल हैं। यह लोग शानदार तरीके से खेलते हुए नजर आएंगे बस इस टीम में रोहित शर्मा की कमी खलेगी ।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन)