जडेजा की वजह से पूरी तरह से ख़त्म हुआ इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर, मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास
जडेजा की वजह से पूरी तरह से ख़त्म हुआ इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर, मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास

जडेजा: टीम इंडिया में सिलेक्शन होना जितना मुश्किल होता है। उससे ज्यादा मुश्किल है टीम में खुद की जगह को बरकरार रख पाना और भारतीय क्रिकेट तो हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों पर निर्भर रही है टीम को एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज भी मिले हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसका करियर रविंद्र जडेजा ने पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया कैसे क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी चलिए बताते हैं।

Read More : क्या टी20 वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? भारतीय टीम ने की ये बड़ी गलती

जडेजा की वजह से बर्बाद हुआ है इस खिलाड़ी का करियर

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्पिनर प्रज्ञान ओझा है। लेकिन सिलेक्टर्स ने हमेशा खिलाड़ी को नजरअंदाज किया। जिसकी वजह से इनकी करियर पर ब्रेक लग गया उसने अपना आखिरी मुकाबला सचिन तेंदुलकर के फेयरवेल मुकाबले में ही खेला था। जब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

तब भी वह अपनी जबर्दस्त फॉर्म में ही थे। लेकिन उनका अचानक से टीम से बाहर किया जाना पर भी बड़ा सवाल बन चुका था। इतना ही नहीं इस प्लेयर को नजरअंदाज करते हुए जडेजा को मौका देते थे। जिसकी वजह से अक्सर प्रज्ञान को टीम से बाहर रहना पड़ता था।

सचिन के फेयर वेल मुकाबले में खेला था आखरी मैच

प्रज्ञान ओझा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था बताते हैं कि यह मुकाबला क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी आखिरी मैच प्रज्ञान ओझा ने इस मुकाबले में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल मिलाकर 10 विकेट लिए थे। लेकिन उनकी यह कामयाबी तेंदुलकर के फेयरवेल मैच के सेलिब्रेशन की वजह से फीकी पड़ गई थी। ओझा ने इस मुकाबले में पहली पारी में 40 रन के देकर पांच और दूसरी पारी में 49 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

प्रज्ञान ओझा ने अपने छोटे से करियर में महज 24 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 48 पारियां खेलते हुए 113 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 18 मुकाबले खेलते हुए 2106 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 10 विकेट लिए थे। वही प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने काफी लंबे समय तक आईपीएल खेला और 89 विकेट लिए।

Read More : ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत को मिला WTC Points Table में फायदा, फाइनल खेलने की दहलीज पर पहुंची टीम इंडिया