क्या टी20 वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? भारतीय टीम ने की ये बड़ी गलती
क्या टी20 वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? भारतीय टीम ने की ये बड़ी गलती

साउथ अफ्रीका में समय महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है भारतीय टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें से दो मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 18 फरवरी को खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत को करारी हार मिली थी तो वही हार की वजह से भारत पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

Read More : IND VS AUS : “जितना संभव हो उतना कम लक्ष्य तक कम करना….” भारतीय टीम के लिए संकट मोचक बने अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान

भारतीय महिला टीम को मिली इंग्लैंड से करारी हार

दरअसल भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में शानदार जीत को अपने नाम किया था। वही भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम तीसरा मुकाबला भी जीत जाएगी और आराम से सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। लेकिन अंग्रेजी टीम पहले से ही जीतने का मन बना कर के मैदान पर आई थी पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 152 रनों का लक्ष्य दिया था।

वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम महज 140 रन बनाकर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड की टीम को 11 रनों के साथ जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाया था लेकिन इसके बावजूद भी टीम को जीत हासिल नहीं हुई।

सेमीफाइनल के लिए टीम को करना होगा यह काम

भारत को अपना अगला मुकाबला आज यानी कि 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ मैदान में खेलना है। अगर भारत इस मुकाबले को जीतकर अपने नाम करता है तो बहुत ज्यादा चांस है कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। लेकिन मैं भी एक बड़ी बात बीच में अटकी हुई है और वह यह है कि भारत को इसके लिए यह दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान पर दोनों मुकाबलों में से एक मुकाबला हार जाए अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी।

एक नजर भारतीय महिला टीम पर

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

Read More : एक ओपनर के तौर भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए…” इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग