IND vs SL: टीम इंडिया श्री लंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका, देर रात बिगड़ी तबीयत, वापस लौटे घर
IND vs SL: टीम इंडिया श्री लंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका, देर रात बिगड़ी तबीयत, वापस लौटे घर

भारतीय टीम का लगातार गिरता हुआ प्रदर्शन चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ भारतीय टीम के लगातार गिरते प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट के फैन काफी निराश हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर बात से साल 2022 की करें तो कई बार ऐसे मौके देखने को मिले हैं। जब भारतीय टीम ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से हार का सामना किया है और लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोगों का दिल तोड़ा है। तो चलिए आज इस कड़ी में हम आपको एक या दो नहीं बल्कि साल 2022 में 8 मौकों पर मिली बड़ी और शर्मनाक हार के बारे में बताते हैं।

Read More : IND VS BAN: तीसरे वनडे से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा सहित ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर

टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत

जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केपटाउन का पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया सीरीज को 2-0 से हार गई थी। भारत की हार के बाद कई सवाल उठे। जिसके बाद इस पर बड़ी कार्यवाही करते हुए विराट कोहली से कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को दी गई।

इंग्लैंड के हाथों भारतीय टीम की करारी हार

जब भारतीय टीम ने जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया था। शुरुआत में कमाल का प्रदर्शन देकर इंग्लैंड को उन्होंने उनकी धरती पर खूब परेशान किया लेकिन सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाएं और टेस्ट मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए एक बड़ा स्कोर देने के बाद भी सात विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया

साल 2022 की शुरुआत में जो टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका ने दी भारत को पटखनी

जब साउथ अफ्रीका ने अपने धरती पर भारत को टेस्ट और वनडे में करारी हार दी थी तो उसका बदला भारत घरेलू क्रिकेट पर ले सकता था। लेकिन ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर भी हार का सामना करना पड़ा। जबकि साउथ अफ्रीका ने मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर लिया।

टी-20 के सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार

T20 वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 1-0 विकेट से करारी हार मिली थी जिसके बाद टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। जबकि भारत ने साल 2013 में आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था।

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने चटाई धूल

T20 वर्ल्ड कप से करारी हार के बाद फैंस को जहां टीम इंडिया से न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने की उम्मीद थी। तो वहीं न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज मैं करारी हार का सामना किया।

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की हार

मीरपुर वनडे में एक बार फिर से 1 विकेट की शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया और टीम इंडिया बुरी तरीके से हार गई वहीं चोटिल होकर भी कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन देते हुए 51 रनों की पारी खेली थी तो वहीं बांग्लादेश ने ये मुकाबला 5 रनों से अपने नाम किया।

Read More : इन 3 खिलाड़ियों के साथ की गई बीसीसीआई द्वारा नाइंसाफी, भारतीय टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके