इन 3 खिलाड़ियों के साथ की गई बीसीसीआई द्वारा नाइंसाफी, भारतीय टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके
इन 3 खिलाड़ियों के साथ की गई बीसीसीआई द्वारा नाइंसाफी, भारतीय टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके

अपनी काबिलियत के बल पर टीम में शामिल होने वाले ऐसे तमाम खिलाड़ी भारतीय टीम में सम्मिलित हैं जिनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं। इन खिलाड़ियों में से बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके पास बहुत लंबे समय तक क्रिकेट खेलने की क्षमता है और वह अपने आप को तमाम मौकों पर साबित भी कर चुके हैं पर फिर भी वह टीम से बाहर चल रहे हैं। बहुत से ऐसे प्रतिभावान बल्लेबाज भी हैं जो कि घरेलू लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम में अपना स्थान नहीं बना पाए तो वही कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्हें खेलने का मौका तो मिला पर वह ज्यादा समय तक टीम में नहीं टिके।

बल्लेबाजों को मैच के अनुसार टीम में खेलने का मौका देना बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट और कप्तान की जिम्मेदारी होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी लुप्त हो जाने वाले तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अंबाती रायडू

विराट कोहली की अगुवाई में जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में अपना डेब्यू करने वाले अंबाती रायडू को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की बदौलत भारतीय टीम में जगह मिली थी। रायडू द्वारा भारतीय टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी किया गया था पर उन्हें भारतीय टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हालांकि वह वनडे और टी20 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

वनडे क्रिकेट के 55 मुकाबलों की 50 पारियों में 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़कर रायडू ने कुल 1694 रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें T20 क्रिकेट में सिर्फ 6 मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें वह 84 के स्ट्राइक रेट से 42 रन ही बना पाए। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायडू द्वारा उनका आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबला खेला गया था।

मनीष पांडे

साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में अपना डेब्यू करने वाले मनीष पांडे का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। खुद को साबित करने के लिए उन्हें भारतीय टीम द्वारा कई मौके दिए गए पर वह विफल रहे जिसके कारण वह टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं।

29 मुकाबलों की 24 पारियों में मनीष पांडे द्वारा 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ भारतीय टीम के लिए 566 रन जोड़े गए हैं। वहीं T20 क्रिकेट के 39 मैचों की 33 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए उनके द्वारा 709 रन बनाए गए। मनीष पांडे द्वारा उनका आखिरी मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था।

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम का तो हिस्सा है पर उनका T20 और वनडे करियर लगभग पूरी तरीके से खत्म ही हो चुका है। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल द्वारा साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया गया था। अभी तक मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के लिए सर 5 वनडे मुकाबले खेल पाए हैं जिसमें उन्होंने 86 रन जोड़े हैं और टी-20 क्रिकेट में अभी तक उन्होंने डेब्यू नहीं किया है।

Read Also:-NZ vs IND, STAT REPORT: सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बने 7 बड़े रिकॉर्ड, धवन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड