IND vs BAN: दूसरे वनडे में भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए रोहित शर्मा मैदान पर बहने लगा खून
IND vs BAN: दूसरे वनडे में भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए रोहित शर्मा मैदान पर बहने लगा खून

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा साहिबा की टीम के दो अन्य खिलाड़ी दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल हो गए थे तो वही इन तीनों को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आई है। हालांकि इस खबर के बाद से टीम इंडिया की मुश्किल है। अब और ज्यादा बढ़ गई हैं। आपको बता दें हैं कि आखिर राहुल द्रविड़ ने इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर के क्या अपडेट दी है।

Read More : IND vs BAN : इन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स की पत्नियां खूबसूरती को लेकर दे देती है, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी मात

कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की जानकारी को शेयर करते हुए कहा है कि

‘वे वापस मुंबई जाएंगे, जहां एक्सपर्ट उनकी जांच करेंगे. इसके बाद ही पता चलेगा कि वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं. मगर यह पक्का है कि तीनों सीरीज का आखिरी वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे.’

बता दें कि अगर रोहित शर्मा की चोट गहरी है। अगर रोहित की चोट गहरी हुई तो उन्हें नेट्स फिर से बल्लेबाजी शुरू करने में करीब तीन से चार हफ्तों का समय लगेगा।

कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी हुए सीरीज से बाहर

दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा सहित कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से भारतीय टीम बुरी तरीके से लड़खड़ा गई और टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दोनों खिलाड़ियों के बारे में बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ ने अपडेट दिया है कि

‘निश्चित तौर पर कुलदीप, दीपक और रोहित अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. कुलदीप और दीपक सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित भी अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.’

बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर दी थी जानकारी

रोहित शर्मा के चोटिल होने की जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्वीट के जरिए की थी। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया था कि

‘‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’’

वही दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की समस्या है और वह सिर्फ 3 ओवर में ही गेंदबाजी कर पाए थे। जबकि कुलदीप यादव इस समय अपनी पीठ की जकड़न से परेशान है।

Read More : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, तेज गेंदबाज के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल