Team India:- सरफराज मामले में आया नया मोड़, उठे सवाल, कहा क्या खुल कर खुशी मनाना भी गलत?

Team India:- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इसके साथ ही भारतीय टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा को छुट्टी देते हुए ऋतुराज और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला है। एक बार फिर से सरफराज खान जैसे धाकड़ खिलाड़ी चयनकर्ताओं की नजरअंदाजी का शिकार हो गए हैं।

सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा सरफराज खान का टीम में चयन ना होने पर नाराजगी जताई गई है। बीसीसीआई एक अधिकारी के अनुसार खराब फिटनेस और गलत व्यवहार के चलते सरफराज को टीम में जगह नहीं मिल सकी।

इन कारणों से रहे सुर्खियों में सरफराज

दरअसल बीते सत्र दिल्ली के खिलाफ शतक जड़ने के बाद सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की तरफ उंगली दिखाते हुए आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। उनकी यह हरकत किसी को भी अच्छी नहीं लगी। सरफराज उस समय कैसे टीम में मौजूद रहे,जिसे लेकर चयनकर्ताओं में से किसी एक पर कटाक्ष किया गया था इस मामले की पूरी सच्चाई क्रिकेट से जुड़े एक करीबी सूत्र में बताई।

इन कारणों के चलते मनाया गया ऐसा जश्न

संस्थान से जुड़े इस मामले पर करीबी सूत्र द्वारा सोमवार को पीटीआई से बातचीत के दौरान इस पर खुलकर अपनी राय रखी। बयान देते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में रणजी के दौरान वास्तव में सरफराज खान तो उनके साथ ही थे, और यह अमोल मजूमदार के लिए था, उन्होंने भी सरफराज की शतकीय पारी की सराहना की थी उस समय चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बल्कि सलिल अंकोला मौजूद थे सरफराज खान ने उस दौरान टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकाला जिसके चलते यह जश्न मनाया गया था।

क्या खुल कर जश्न मनाना भी गलत

सरफराज के सूत्र इतने में ही नहीं रुके बल्कि अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि क्या किसी भी बात को लेकर खुलकर खुशी मनाना भी गलत है और वह भी उस समय जब आपका इशारा अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ हो सरफराज खान के बारे में तो यह तक कहा जाता है कि पिछले साल मध्यप्रदेश में तत्कालीन कोच चंद्रकांत पंडित सरफराज खान के इस वजह से तनिक भी खुश नहीं थे लेकिन वह तो हमेशा से सरफराज को अपने बेटे जैसा मानते हैं। जब सरफराज 14 वर्ष के थे उस समय से वह सरफराज खान को जानते हैं वह सरफराज खान की काफी तारीफ में भी करतें हैं। वह कभी सरफराज नाराज नहीं होंगे।

Read Also:-ICC World Cup Qualifiers 2023 : श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम को मिली जीत, इन टीमों को देखना पड़ा वर्ल्ड कप 2023 से बाहर का रास्ता