ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक आखिर कौन बनेगा भारतीय टीम का अगला कप्तान, सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी के नाम की कर दी भविष्वाणी
ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक आखिर कौन बनेगा भारतीय टीम का अगला कप्तान, सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी के नाम की कर दी भविष्वाणी

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 35 साल के हो चुके हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो रोहित शर्मा के पास अब ज्यादा समय कप्तानी करने के लिए नहीं बचा हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह ध्यान रखना होगा कि आखिर अगला टीम इंडिया का कप्तान कौन बनेगा वैसे तो भारत के पास कई सारे खिलाड़ी कप्तान के तौर पर मौजूद हैं। लेकिन इनमें से किन खिलाड़ियों को बीसीसीआई कप्तानी का तमगा दे सकती है। इसका जवाब खुद पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने दिया है।

Read More : “होली के रंग बिरंगे रंगों से सने हुए नजर आएं टीम इंडिया के खिलाड़ी, शुभमन गिल ने शेयर किया वीडियो

गांगुली ने बताया टीम का नया कप्तान

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि,

‘आईपीएल सीखने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है और हम हार्दिक की अगुवाई में उनका कमाल देख चुके हैं. आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया, सबने देखा कि उसने किस प्रकार की कप्तानी की थी. इसी कारण से हार्दिक पंड्या को टी20 फाॅर्मेट का कप्तान भी बनाया गया था. आईपीएल में मिली जीत-हार नजरअंदाज करना मुश्किल है, क्योंकि यह एक बड़ा टूर्नामेंट है.’

टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या लेटर फॉर्मेट में खेलना लगभग खत्म कर दिया था वह एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में पूरा ध्यान दे रहे थे। लेकिन गांगुली का मानना है कि हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी दर्ज करानी चाहिए।

भारतीय टीम के लिए किसी खजाने से नहीं होगा कम

गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“हार्दिक पंड्या को टेस्ट फॉर्मेट में वापसी को लेकर जल्दीबाजी नही करनी चाहिए, जब तक वह पूरी तरह फिट न हो जाएं तब तक वापसी ना करें.अगर हार्दिक पंड्या टेस्ट फाॅर्मेट में वापसी करते हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए किसी खजाने से कम नही होगा.”

Read More : फाइनल में बल्लेबाजी से चमकी नेट सीवर टीम के लिए खेली मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी , सांस रोक देने वाले मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से जीता मुकाबला