विश्व कप 2023 तक बहुत व्यस्त है टीम इंडिया का शेड्यूल, जून से सितंबर तक इन देशों के साथ होगी भिड़ंत
विश्व कप 2023 तक बहुत व्यस्त है टीम इंडिया का शेड्यूल, जून से सितंबर तक इन देशों के साथ होगी भिड़ंत

भारतीय टीम के लिए साल 2023 काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है। इस साल जहां टीम को एक के बाद एक सीरीज खेलने में व्यस्त है तो वहीं इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की घरेलू जमीन पर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी हो रहा है। बता दें कि भारतीय टीम 12 साल के बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही है।

हालांकि ऐसा पहली बार होगा जब भारत अकेला वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इसलिए बीसीसीआई भारतीय टीम की तैयारियों में किसी भी तरीके की कोई कमी नहीं रखना चाहती है। वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया भी पूरी तरीके से व्यस्क्त करने के लिए बीसीआई ने एक नई खास रिपोर्ट को पेश किया है।

Read More : IND VS AUS W : भारतीय टीम को सेमीफइनल में हराकर ख़ुशी से गदगद हुई मेग लैनिंग, अपनी साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहीं बड़ी बात

जून में एक और सीरीज खेल सकती है टीम इंडिया

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल और डब्लूटीसी फाइनल के तुरंत बाद बीसीसीआई श्रीलंका अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की घरेलू सीरीज के आयोजन करने की पूरी तैयारियां कर चुकी है। हालांकि अभी तक इस पर कोई भी अधिकारी फैसला नहीं लिया गया है। अगर यह बात बनती है तो तीन मैचों की सीरीज जून के दूसरे हाफ में खेली जाएगी।

वर्ल्ड कप में लगातार मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया

अगर हम टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के शेड्यूल की बात करें तो भारतीय टीम को लगातार क्रिकेट खेलना है। भारतीय टीम आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भी मैदान में उतरेगी। जिसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट तीन वनडे और टी-20 मुकाबले खेले हैं। वही सब के बाद भारत को आयरलैंड का दौरा करना है।

जिसके बाद विश्वकप का हिस्सा भी बनना है और फिर टीम इंडिया को उनके घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। हालांकि भारतीय टीम नवंबर तक लगातार क्रिकेट खेल जारी रख सकती है

Read More : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर 1 पर पंहुचा भारत