Team India:- ईशान किशन कर बैठे शुभमन गिल की बल्ले से पिटाई, वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन

Team India:- आज 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जोकि 7 जून से 11 जून तक खेला चलेगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपना बेहतर योगदान निभाना चाहेंगी। हालांकि इस समय सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं‌। इस वीडियो को देखने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों के भी तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

मस्ती मजाक में कर बैठे ईशान किशन गिल की पिटाई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले की आज 7 जून से शुरुआत होने जा रही है, जिसका समापन 11 जून को होगा। जहां भारतीय टीम यह मुकाबला दूसरी बार खेल रही है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पहली बार खेलने जा रही है। हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ मस्ती भरे अंदाज में देखा गया।

वायरल वीडियो में ईशान किशन अपने बल्ले से शुभमन गिल की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बीते 6 जून को ICC द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया था, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते देखा जा सकता है। इस वीडियो में एडिडास द्वारा स्पॉन्सर की गई जर्सी में भारतीय टीम के खिलाड़ी फोटोशूट करवा रहे हैं। फैंस के द्वारा भी यह वीडियो बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है।

यहां देखिए वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

3 बजे से हुई WTC फाइनल महामुकाबले की शुरुआत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले की शुरुआत आज शाम 3:00 बजे से हो चुकी है, और 11 जून तक यह महामुकाबला खेला जाएगा। अगर बारिश या किन्ही अन्य कारणों के चलते इस मुकाबले में खलल पड़ती है, तो ICC द्वारा इसके लिए 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर किन्ही कारणों के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बाधा आती है, और यह मैच पूरा नहीं हो पाता है या किन्ही कारणों के चलते इस मैच का रिजल्ट सामने नहीं आ पाता, तो ICC द्वारा रखे गए रिजर्व डे के दिन इस मैच के परिणाम निकाले जाएंगे।

Read Also:-वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारत की 3 Opening Pair